खबर लहरिया आवास लोगों का आरोप- रिश्वत ना देने पर काटे गये नाम,हो जांच

लोगों का आरोप- रिश्वत ना देने पर काटे गये नाम,हो जांच

छतरपुर जिले के बीड़ी कॉलोनी में रहने वाले लोगों के आवास योजना के पैसे नहीं आए हैं। जिसकी वजह से आज 10 अगस्त को 40 महिलाओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। इनका आरोप है कि उन लोगो से नगर पालिका वाले रिश्वत मांगते है कि पैसे दो तभी आवास के पैसे मिलेंगे।

वार्ड वासियों का कहना है कि वह लोग नगरपालिका जाते हैं तो उन्हें यह कहकर भगा देते हैं कि तुम्हारे पैसे नहीं आए हैं और अगर पैसे चाहिए है तो उन्हें 20 हज़ार रुपए देने होंगे तभी वह उन लोगों के पैसे निकालेंगे। कई लोगों का कहना है कि उनके पास नगर पालिका से फोन आया था कि तुम्हारे पैसे एक या 2 दिन के अंदर निकल आएंगे। तुम हमारे अकाउंट में 20,000 डाल दो तो जल्द से जल्द तुम्हारे आवास के पैसे भी आ जाएंगे।

लोग काफी बार नगरपालिका गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए आज 40 महिलाएं इकट्ठा होकर जिला कलेक्ट्रेट में न्याय मांगने आई थी कि उन लोगों के आवास के पैसे मिलने चाहिए। महिलाओं का कहना है कि पात्र लोगों को आवास नहीं मिले हैं जबकि अन्य लोगों को मिल गए हैं।

मामले को लेकर कलेक्टर आदित्य सोनाकिया का कहना है कि इन लोगों की सुनवाई की गई है। इन लोगों का आवेदन भी ले लिया गया है। हम इस आवेदन को भोपाल तक पहुंचाएंगे और जो भी वहां से जवाब आएगा, हम इन लोगों को देंगे। महिलाओं का कहना है कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो वह लोग धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगी।

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)