खबर लहरिया कोरोना वायरस जरूरी क्या है दिया जलाना या चूल्हा?

जरूरी क्या है दिया जलाना या चूल्हा?

जरूरी क्या है दिया जलाना या चूल्हा? :कोरोना के विरुद्ध युद्ध में आज यानी 5 अप्रैल को देश एक बार फिर एकजुट दिखेगा इस महामारी के अंधकार को चुनौती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि पुरे देश में आज के दिन दीए जलाए जाएं| यह दीप प्रज्वलन इस बात का प्रतीक होगा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में कोई अकेला नहीं है यह अपील 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से की थी| लोगों का कहना है कि वह प्रधानमंत्री के इस संदेश का भरपूर समर्थन करेंगे क्योंकि यह उन्होंने देश के बचाने के लिए किया है रही बात चूल्हा जलाने की तो चूल्हे तो बाद में भी जल सकते हैं लेकिन दीप जलाना जरूरी है क्योंकि अगर जिंदगी ही नहीं रहेगी तो चूहे कहां से चलेंगे| इसलिए वे लोग अपने-अपने घरों और छात्रों में मोमबत्ती दिए यह सब जलाएंगे और मौन रहकर शांति की प्रथना करेंगे|