खबर लहरिया कोरोना वायरस बाँदा: लॉकडाउन में कैसे कर रहें लोग मनोरंजन

बाँदा: लॉकडाउन में कैसे कर रहें लोग मनोरंजन

जिला बाँदा: लॉकडाउन में कैसे कर रहें लोग मनोरंजन: लॉकडाउन ने तो जिन्दगी के पन्नों को अस्त-व्यस्त कर दिया है| यह सोंच समाज के हर तबके के लोगों में बन रही है, लेकिन कहते हैं ना कि मन के हारे हार और मन के जीते जीत है| यदि मन में चाह लो तो हर परेशानी आसान हो जाती है| ऐसा ही कुछ लॉकडाउन के इस समय में भी चल रहा है और इसका उपयोग बच्चे बहुत ही मंजे से कर रहे है क्योंकि इस समय घर से बाहर निकलने की रोक है और स्कूल ,कोचिंग भी बंद हैं| नरैनी कस्बे के राज नगर मोहल्ले में रहने वाली विजेता अनुरागी का सपना है की वह एक अच्छी सिंगर बने और उसकी तैयारी वह जोरो पर कर रही है लेकिन इस समय लॉकडाउन के कारण कोचिंग बंद है तो वह चर में तैयारी कर रही है पर इस तैयारी के साथ ही वह इस समय फुर्सत में डांस और एटिंग में मस्त है क्योंकि सब लोग इक्टठे घर पर है तो मम्मी और बहनो के साथ डांस में मस्त है और सबका मनोरंजन भी हो रहा है|