खबर लहरिया Blog भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष ने पीएम मोदी के भाषण पर जताई नराज़गी, पार्टी ने निकाला बाहर

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष ने पीएम मोदी के भाषण पर जताई नराज़गी, पार्टी ने निकाला बाहर

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष उस्मान गनी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के संबंध में पीएम मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा था कि एक मुस्लिम होने के नाते, वह प्रधान मंत्री द्वारा कही गई बातों से निराश हैं।

                                      भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष उस्मान गनी  को अब पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

पीएम मोदी द्वारा राजस्थान में मुस्लिम समुदाय पर दिये हालिया भाषण पर बीकानेर के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष उस्मान गनी ( BJP Minority Morcha district president Usman Ghani) ने अपनी नाराज़गी जताई। इसका परिणाम यह हुआ कि उन्हें पार्टी से 6 सालों के लिए बर्खास्त कर दिया गया।

24 अप्रैल को उन्हें पार्टी से निकालते समय कहा गया कि उन्होंने पार्टी की छवि खराब की है जिसकी वजह से उन्हें बाहर निकाला जा रहा है।

अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत (Onkar Singh Lakhawat) ने बुधवार को आदेश ज़ारी करते हुए इसकी पुष्टि की।

ये भी पढ़ें – पीएम का मुस्लिम समुदाय पर भाषण : चुनाव आयोग ने जवाब देने से किया मना, सीपीआई नेता बृंदा करात ने उठाये सवाल 

राजस्थान में कुछ सीटें खो सकती है बीजेपी – गनी

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में दिल्ली में एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए उस्मान गनी ने कहा था कि भाजपा राजस्थान की 25 सीटों में से तीन-चार लोकसभा सीटें हारने जा रही है।

गनी ने राज्य में चुनावी रैली के दौरान मुस्लिम समुदाय को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी की भी निंदा की।

ये भी पढ़ें – पीएम ने रैली में मुस्लिम समुदाय को कहा घुसपैठ, कांग्रेस ने कहा – “पीएम मोदी ‘झूठ’ और ‘नफरत के भाषण’ पर उतर आयें हैं”

मुस्लिम समुदाय पीएम की टिप्पणी के बाद मांगते हैं जवाब

रिपोर्ट के अनुसार, मुस्लिम समुदाय के संबंध में पीएम मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा था कि एक मुस्लिम होने के नाते, वह प्रधान मंत्री द्वारा कही गई बातों से निराश हैं।

कहा कि जब वह भाजपा के लिए वोट मांगने के लिए मुसलमानों के पास जाते हैं, तो समुदाय के लोग उनसे पीएम द्वारा की गई टिप्पणियों के बारे में पूछते हैं। उनसे जवाब मांगते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में जाट समुदाय भाजपा से नाराज है। उन्होंने चूरू और अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के खिलाफ मतदान किया है।

अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने यह भी स्पष्ट तौर पर कहा कि वह जो कह रहे हैं, उसके लिए पार्टी अगर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही करती है तो उन्हें इसका कोई डर नहीं है।

भाजपा के राज्य अनुशासन समिति के अध्यक्ष का बयान

रिपोर्ट्स के अनुसार, गनी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वह चैनल के रिपोर्टर से बात कर रहे हैं। इसके बाद भाजपा के राज्य अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि उस्मान गनी द्वारा मीडिया में पार्टी की छवि को “खराब” करने का प्रयास किया गया था।

लखावत ने अपने बयान में कहा, “उस्मान गनी द्वारा पार्टी की छवि को खराब करने को पार्टी ने संज्ञान में लिया है और इसे अनुशासन का उल्लंघन मानते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।”

बता दें, बीकानेर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान हुआ था।

राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने रविवार को कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह मुसलमानों को धन का “पुनर्वितरण” करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की योजना लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान “घुसपैठियों” और “जिनके अधिक बच्चे हैं” उनको देने की है, जिसे मुस्लिम समुदाय की तरफ इंगित करते हुए कहा गया था।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *