खबर लहरिया Blog Lok Sabha Election 2024 Phase 2: आज से शुरू दूसरे चरण के मतदान, जानें कहां-कहां होंगे चुनाव

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: आज से शुरू दूसरे चरण के मतदान, जानें कहां-कहां होंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 हेतु दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों में लोकसभा की 89 सीटों पर चुनाव होने हैं। केरल, कर्नाटक, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्य में आज मतदान है।

Lok Sabha Election 2024 Phase 2, know where the elections will be held

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को देश में चुनाव है। दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों में लोकसभा की 89 सीटों पर चुनाव होने हैं। केरल, कर्नाटक, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्य में आज मतदान है। पार्टियों से प्रचलित नामों में राहुल गाँधी, हेमा मालिनी, शशि थरूर उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़े हैं आज ही इनके लिए वोट डालें जायेंगे।

लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं। वोटर्स अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट दे सकते हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू है और शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे।

ये भी देखें – Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 62.37 प्रतिशत रहा मतदान

दूसरे चरण में लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों की सूची

Lok Sabha Election 2024 Phase 2, know where the elections will be held

                                                                           लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव होने वाले राज्यों व क्षेत्रों की सूची

वायनाड – राहुल गाँधी (कांग्रेस

मथुरा – हेमा मालिनी (बीजेपी)

तिरुवनंतपुरम – शशि थरूर(कांग्रेस)

तिरुवनंतपुरम – राजीव चंद्र शेखर (बीजेपी)

बेंगलुरु ग्रामीण – डीके सुरेश

बेंगलुरु दक्षिण – तेजस्वी सूर्या (बीजेपी)

राजनांदगांव – भूपेश बघेल (कांग्रेस)

मेरठ – अरुण गोविल (बीजेपी)

ये भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024: इंदौर में वोटर्स को मिलेगी मुफ्त जलेबी, पोहा, आइसक्रीम

दूसरे चरण में चुनाव होने वाले राज्य व चुनावी क्षेत्र

बिहार – किशनगंज, मंगलदोई, कलियाबोर, सिलचर, करीमगंज

उत्तर प्रदेश – अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा

मध्य प्रदेश – टीकमगढ़, सतना, बैतूल, दमोह, खजुराहो, होशंगाबाद, रीवा

छत्तीसगढ़ – राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर

जम्मू कश्मीर – जम्मू

केरल – कासरगोड, कन्नूर, वटकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा, पथनमथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम

कर्नाटक – उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार

त्रिपुरा – त्रिपुरा पूर्व

असम – करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नवगोंग, कलियाबोर

महाराष्ट्र – बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी

राजस्थान – टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां

पश्चिम बंगाल – दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट

मणिपुर – बाहरी मणिपुर

राज्य और सीटों की संख्या

केरल – 20 सीटें
कर्नाटक – 14 सीटें
त्रिपुरा – 1
बिहार – 5
उत्तर प्रदेश – 8
मध्य प्रदेश – 7
पश्चिम बंगाल – 3
असम – 5
राजस्थान – 13
छत्तीसगढ़ – 3
जम्मू कश्मीर -1
महाराष्ट्र – 8
मणिपुर – 1

वोटों की गिनती और परिणाम 4 जून को घोषित होंगें। लोकसभा के पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल को हुए थे और मतदान का प्रतिशत लगभग 64 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *