खबर लहरिया खेल विराट ने की साल की विराट शुरुआत, जीते बेस्ट खिलाड़ी का ख़िताब

विराट ने की साल की विराट शुरुआत, जीते बेस्ट खिलाड़ी का ख़िताब

साभार: विकिपीडिया

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह चुने जाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी अवॉर्ड्स 2018 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। आईसीसी अवॉर्ड्स में इसके अलावा पंत को मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है।

आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में चार भारतीय क्रिकेटरों को जगह मिली है। विराट कोहली इसके भी कप्तान हैं, जबकि उनके अलावा रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं। आईसीसी अवॉर्ड्स में 21 वर्षीय ऋषभ पंत का चयन वोटिंग एकैडमी ने किया। ऋषभ पंत इस दौरान इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने। इसके साथ ही उन्होंने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में विकेट के पीछे 11 कैच लपककर बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की। वो ऑस्ट्रेलिया में सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने।