खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: बुरे व्यवहार के कारण गांव वालों ने की कोटेदार को हटाने की मांग

बाँदा: बुरे व्यवहार के कारण गांव वालों ने की कोटेदार को हटाने की मांग

जिला बांदा ब्लाक जसपुरा गांव  सिधन काला मजरा पडवन डेरा यहां के लोग का  आरोप है कि हमारे गांव का दबंग कोटेदार 4 महीना से गल्ला नहीं वितरण किया है इसलिए हमने पैलानी तहसील में आज 3 तारीख 9 महिना 2019 को ज्ञापन देकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है अगर हमारी सुनवाई नहीं होगी तो फिर हम अनशन करने के लिए मजबूर होंगे  अगर  कोटेदार के  ऊपर कड़ी कार्रवाई नही की जाएगी तो कोटेदार तो कोटेदार के हौसला बुलंद है गरीब जनता परेशान है कई बार कोटेदार के द्वारे गल्ला लेने के बाद भी गलत शब्दों का प्रयोग करता है और गाली गलौज देकर जनता का वापस कर देता है 1 दिन के अलावा दूसरे दिन गल्ला नहीं वितरण करता है  इसलिए जनता परेशान भी है और आज  पैलानी तहसील में ज्ञापन  दे दिया है और  कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की है  जिला पूर्ति  राजकुमार का कहना है  कि इस मामले की जानकारी मेरे पास  आई है  और मैंने जांच करवा कर  गल्ला वितरण  करवा देंगे