खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी: मकर संक्रांति की तैयारियों की झलक

वाराणसी: मकर संक्रांति की तैयारियों की झलक

मकर संक्रांति को लेकर बाजार में दुकानें सजने के साथ ही चहल-पहल बढ़ने लगी है। मकर संक्रान्ति का पर्व मात्र दो दिन ही रह गया है। बाजारों में लाई, चूरा, रेवड़ा, गुड़ आदि की दुकानें सज गई हैं। महंगाई के बावजूद लोग अपनी हैसियत के मुताबिक सामानों की खरीदारी में लग गए हैं।आइये देखें वाराणसी की झलक।

दोस्तों कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है तो अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें, खांसते या छींकते समय रुमाल या टीसू पेपर का इस्तेमाल करें, बिना हाथ धोये अपने आँख मुंह को न छुएं, यदि आपको खांसी, बुखार और साँस लेने में तकलीफ है तो डॉक्टर से संपर्क करें सब सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें, बिना काम के बाहर न निकलें।

ये भी देखें :

मकर संक्रांति पर भूरागढ़ में लगता है प्रेम का मेला, करिये भूरागढ़ किले की सैर हमारे साथ

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)