खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी: ट्रक से बस की ज़ोरदार टक्कर, लगभग 10 लोग घायल

वाराणसी: ट्रक से बस की ज़ोरदार टक्कर, लगभग 10 लोग घायल

जिला वाराणसी में आज सुबह तकरीबन 8 बजे ट्रक से बस की ज़ोरदार टक्कर होने की वजह से 8 से 10 लोग घायल हो गए।

आपको बता दें, हरहुआ चौकी के अंतर्गत वाजिदपुर में लोगों का कहना है कि ट्रक राजा तलाब से आ रहा था और बस पूरी भरी हुई थी। लगभग डेढ़ सौ यात्री बस में होंगे और एयरपोर्ट की तरफ बस जा रही थी। मेन चौराहे पर कोई सिग्नल ना होने से ट्रक की बस से ज़ोरदर टक्कर हो गयी। जिसमें बहुत लोग घालय हुए।

सूचना पाते ही बड़ा गांव थाने की फोर्स पहुंची और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र, प्रज्ञा अस्पताल और कुछ लोगों को कपिल चौरा भेजा गया। कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है और कुछ को हल्की चोट आई हैं।

ये भी देखें – आकाशीय बिजली से 7 महिलायें हुईं घायल

घटना में ग्रस्त 35 साल की प्रेमशीला और 40 साल की शीला प्रज्ञा अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार का कहना है कि अगर उन्हें मरीज़ के इलाज के पैसे नहीं मिलेंगे तो वह मरीज़ को छोड़कर चले जायेंगे। प्रशासन से कुछ लोग आए और देखकर चले गए लेकिन इलाज के लिए कुछ नहीं दिया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी डॉक्टर का कहना है कि 4 मरीज यहां पर आए थे। जिनमें से तीन ठीक होकर चले गए। चौथा जो था कि वह गंभीर रूप से घायल था जिसे कपिल चौरा भेज दिया गया है।

हरहुआ चौकी के इंचार्ज सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि आज जो घटना सुबह-सुबह हुई वह बस और ट्रक की ज़ोरदार टक्कर से हुई थी जिनमें की 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया था जहां उनका इलाज ज़ारी है। दोनों ड्राइवर पकड़े गए हैं। आगे इलाज को लेकर के प्रक्रिया चल रही है।

ये भी देखें – छोटे विवाद से हुई मारपीट में 3 लोग घायल

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)