खबर लहरिया Blog यूपी चुनाव 2022 : कांग्रेश की प्रतिज्ञा यात्रा पहुंची चित्रकूट

यूपी चुनाव 2022 : कांग्रेश की प्रतिज्ञा यात्रा पहुंची चित्रकूट

यूपी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा निकली प्रतिज्ञा यात्रा पर।

यूपी चुनाव करीब हैं और सारी पार्टियां अपने-अपने मुद्दों को लेकर रैलियां कर जनता का रुख अपनी तरफ करने की कोशिश में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में प्रियंका गांधी वाड्रा ने 13 अक्टूबर को बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा रवाना की। वह बाराबंकी से होते हुए 27 अक्टूबर को चित्रकूट के राजापुर पहुंची। इसके बाद राजापुर से कर्वी कालूपुर गांव में प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा यात्रा पहुंची, जहां विधानसभा की भावी प्रत्याशी सविता पाल ने अध्यक्षता की और कहा, ‘मैं कांग्रेस को काफी समय से सपोर्ट करती हूं। लगातार कांग्रेश के लिए हमेशा खड़ी रही हूं और मैं इस बार 2022 की भावी प्रतयाशी हूं। मैं कांग्रेश को सपोर्ट इसलिए करती हूँ क्योंकि मैं देखती हूं की कांग्रेश ही ऐसी पार्टी है जो सबके लिए एक समान सोचती है, एक जैसा देखती है।’

28 अक्टूबर को कांग्रेश की प्रतिज्ञा यात्रा दिन में कर्वी के बेढी पुलिया में पहुंची, जहां पर निरू गुप्ता ( एडवोकेट) प्रदेश महिला महासचिव ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने आगे कहा कि,’ प्रियंका गांधी की 5 प्रतिज्ञा को हम जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम कर रहे हैं ताकि जो प्रियंका गांधी ने कहा है वह बात हर इंसान तक पहुंचे।’

ये भी देखें – यूपी चुनाव 2022 : सरकार के काम से जनता खुश नहीं, मुफ्त सामान के ज़रिये पार्टियां कर रहीं जनता को लुभाने की कोशिश

क्या है प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा?

प्रियंका गांधी की ली हुई प्रतिज्ञा में ये मुद्दे शामिल हैं-

– महिलाओं को 40% चुनाव टिकट में हिस्सेदारी देना
– छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी देना
– किसानों का पूरा कर्ज़ा माफ करना
– बिजली बिल माफ़ करना
– कोरोना की मार झेल रहे परिवारों को आर्थिक मदद देना और युवाओं को रोज़गार देना

कोरी समाज के उपाध्याय ने बताई कांग्रेस में जुड़ने की वजह

कार्यक्रम में आए कोरी समाज के जिला उपाध्याय प्रेमचंद कोटार ने बताया, ‘मैंने अभी एक महीने पहले ही पार्टी ज्वाइन की है इसकी अच्छाइयां और उद्देश्य को देखते हुए क्योंकि कांग्रेश पार्टी जातिवाद भेदभाव नहीं करती। कांग्रेश की नजरों में सब एक बराबर है। आज कल जो भी पार्टियां हैं सब अपनी-अपनी जाति और भेदभाव करते हैं, जातिवाद चुनाव करते हैं और अब बहुत ही ज़्यादा जातिवाद फैल गया है। कांग्रेस की सरकार में यह नहीं था इसलिए मैंने कांग्रेस को ज्वाइन किया है और हमेशा इसी में रहूंगा।’

ये भी देखें – पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र, टीकमगढ़: विधायक पद के उपचुनाव की तैयारियों ने पकड़ा ज़ोर

कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि ने योगी सरकार पर ताना

बेरी पुलिया के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर आए नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपने भाषण में योगी-मोदी सरकार पर निशाना तानते हुए दिखे। उन्होंने कहा, योगी सरकार ने इतना अच्छा काम किया है कि किसान दिन भर खेत में काम करता है और रात को अन्ना जानवर सारी फसल चार जाते हैं। बेरोज़गारी बढ़ गयी है और सरकार ने इतना ज़्यादा जातिवाद फैला दिया है कि हिन्दू-मुस्लिम को अलग कर दिया है।

खैर ये बात तो सिर्फ कांग्रेस की थी लेकिन इस समय सपा और भाजपा में भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सपा एक तरफ चुनावी जनसभाएं कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार मुफ्त राशन और रोज़गार का वादा कर अपनी तरफ वोटों की गिनती बढ़ाने में लगी है।

ये भी देखें – वाराणसी : 2022 के चुनाव में सपा पार्टी ने शुरू की आने की तैयारी

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)