खबर लहरिया Blog राशनकार्ड से कटा डेढ़ सौ परिवारों का नाम, लोग परेशान

राशनकार्ड से कटा डेढ़ सौ परिवारों का नाम, लोग परेशान

टीकमगढ़ जिले के नयागांव में लगभग डेढ़ सौ लोगों के राशनकार्ड से नाम कटने से लोगों के मुंह का निवाला छिन गया है। लोगों का आरोप है की एक साल पहले सत्यापन के दौरान लोगों के नाम काट दिए गये। किसी को 8 तो किसी को दस महीने से राशन नहीं मिला है।

raashn card 2

टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत नयागांव में सत्यापन के दौरान लगभग डेढ़ सौ लोगों के नाम राशनकार्ड से काट दिए गये हैं जिससे लोग काफी तनाव के माहौल में जी रहे हैं। भैयालाल आदिवासी ने बताया कि पहले उनके घर के 5 सदस्यों को 25 किलो गेहूं मिलता था लेकिन 6 महीने पहले तीन व्यक्तियों के नाम पर्ची में से काट दिए गए हैं। अब सिर्फ 10 किलो गेहूं मिलता है। 25 किलो गेहूं मिलने पर जैसे-तैसे 15 दिन का गुजारा चल जाता था लेकिन 10 किलो में 5 दिन भी काटना मुश्किल हो रहा है।

ये भी देखें –  ललितपुर : राशनकार्ड से कटा परिवार का नाम, नहीं मिल रहा राशन

राशनकार्ड से कटा नाम उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी

नयागांव निवासी बिंदी आदिवासी ने बताया कि उनके गाँव की आबादी 2,000 के आसपास है। बिंदी बताते हैं कि हमारे दो बच्चों के नाम राशनकार्ड से काट दिए गये हैं। हम लोग आदिवासी हैं और अपना जीवन वैसे ही मजदूरी करके गुजारते हैं। जो शासन का आदेश है कि गरीब व्यक्तियों को राशन दिया जायेगा वह हमें मिल रहा था लेकिन अचानक 5 महीने पहले हमें पता चला की हमारे नाम कट गये हैं। इस समय कहीं मजदूरी भी नहीं मिल रही है की इतने परिवार का गुजारा कर सकें। जैसे-तैसे जीवन-यापन कर रहे हैं। उच्चाधिकारियों से निवेदन है की नाम जल्दी जुड़वाया जाये। सरपंच और सिक्रेटरी से शिकायत किया सारे दस्तावेज भी जमा किया लेकिन अभी नाम नहीं जोड़ा गया है।

ऐसे ही ममता आदिवासी ने बताया कि है उन्हें चार सदस्यों का 20 किलो गेहूं और 4 किलो चावल मिलता था लेकिन 6 माह से राशन नहीं मिल रहा है। खाने को लेकर समस्याएँ बढ़ गई हैं। सरपंच से बात करने पर बताया कि ऊपर से कट गये हैं ऐसे में वह क्या करें? राशन से बहुत सहारा था अगर हमें दुबारा मिलने लगे तो वह भूखे नहीं मरेंगे।

नाम जोड़ने की यह है प्रक्रिया

अगर किसी का नाम राशनकार्ड से हट गया है तो अपना नाम दुबारा जोड़वाने के लिए व्यक्ति का आधार कार्ड और राशनकार्ड की फोटो कॉपी लेकर नजदीकी जनसुविधा केंद्र में एक आवेदन देना होगा जिसके बाद वहां से एक रसीद मिलेगी। रसीद को तहसील में जमा कर दें कुछ दिन बाद नाम जुड़ जायेगा। या गाँव के सरपंच, कोटेदार के पास सारे दस्तावेज जमा करना होगा। कम्यूटर में फ़ीड नाम को ही मिलेगा राशन

इस मामले में सैल्स मेन रमेश असाटी ने बताया कि है नयागांव में करीब सात आठ सौ व्यक्ति को राशन मिलता है और डेढ़ सौ लोगों के नाम काट दिए गये हैं। जितने लोगों का नाम कंप्यूटर में फ़ीड है उतने लोगों को ही राशन मिल रहा है। लोगों को बोला गया है कि सिक्रेटरी के पास डाक्यूमेंट जमा करें नाम दुबारा जोड़ा जायेगा।

ये भी देखें – वाराणसी : ग्रामीणों का आरोप, कम दिया जा रहा राशन

दोबारा जोड़े जा रहे लोगे के नाम- सरपंच

गोपाल राय सरपंच ग्रामपंचायत नयागाँव ने बताया कि एक साल पहले सत्यापन हुआ था जिसमें कई लोग घर पर नहीं थी इसलिए उनके नाम नहीं जुड़ पाये हैं। जिन लोगों ने कागज जमा कर दिए हैं उनके नाम जुड़ गए हैं। जो शेष बचे हैं उनका नाम भी कागज मिलने पर जोड़ा जायेगा।

इस खबर की रिपोर्टिंग रीना द्वारा की गयी है।

ये भी देखें – महोबा : ग्रामीणों का आरोप राशन कार्ड से काटा गया कई लोगों के नाम

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)