खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर : राशनकार्ड से कटा परिवार का नाम, नहीं मिल रहा राशन

ललितपुर : राशनकार्ड से कटा परिवार का नाम, नहीं मिल रहा राशन

जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी गांव रुकवाहा के लोगों ने कई बार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया फिर भी लोगों के राशन कार्ड नहीं बने। गांव की 30 प्रतिशत जनसंख्या के पास राशन कार्ड नहीं है। वह लोग दो साल से परेशान हैं।

लोगों की शिकायत है कि उनकी समस्या की सुनवाई भी नहीं होती। प्रधान से कहो तो वह कहते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। लोग दो सौ रुपये का किराया लगाकर जाते हैं पर काम नहीं होता। सब मज़दूर है। उनका कहना है कि बड़े माने जानी वाली जाति के लोगों के राशन कार्ड बने हुए हैं। वहीं पात्र लोगों के पास ही राशन कार्ड नहीं है।

ये भी देखें : समाजसेवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के पीछे क्या है सच्चाई? जासूस या जर्नलिस्ट

लोगों की मांग है कि सरकार द्वारा गांव में राशन कार्ड बनवाने के लिए कैम्प लगवाए ताकि लोगों को भटकना न पड़े।

जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार का कहना है कि जिनके राशन कार्ड नहीं बने वे ऑनलाइन करवाएं, लेखपाल की रिपोर्ट लगवाए और सारे कागज़ात लगाएं। वह कहते हैं कि जिनके भी राशन कार्ड और यूनिट कटे हैं वह लोग सारे कागज़ात लगाकर ऑनलाइन आवेदन करें। लोगों के राशन कार्ड बन जाएंगे।

ये भी देखें : किसान अच्छी फसल के लिए एनपीके खाद व उर्वरकों की सही मात्रा में इस्तेमाल का तरीका जानें

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)