खबर लहरिया फ़ीचर्ड शाहजहाँपुर के कानून के छात्र, जिन्होंने स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था, उसने भाजपा के पूर्व नेता को ब्लैकमेल करने और जबरन वसूली करने की बात कबूल की

शाहजहाँपुर के कानून के छात्र, जिन्होंने स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था, उसने भाजपा के पूर्व नेता को ब्लैकमेल करने और जबरन वसूली करने की बात कबूल की

* जिस कानून के छात्र ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, उसने ब्लैकमेल करने और ज़बरदस्ती वसूली करने का जुर्म क़ुबूल किया है |

* छात्र को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक अदालत द्वारा गिरफ्तारी से सुरक्षा के लिए उसके अनुरोध को सुनने के लिए सहमत होने के बाद गिरफ्तार किया गया था|

* जिस आदमी के ऊपर आरोप लगाया था वह दो दिन जेल में रहने बाद  अस्पताल में भर्ती है |

शाहजहापुर की एक कानून की छात्रा ने एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के ऊपर बलात्कार का आरोप लगाया था उसने कबूल किया वह मंत्री से ५ करोड़ रुपए वसूल करना चाहती थी .इस मामले की जाँच विशेष जाँच दल ने की है | एस आई टी के द्वारा बुधवार की सुबह उस छात्रा की गिरफ़्तारी कर ली गयी उसको मुख्य जज के सामने प्रस्तुत किया गया जिसके बाद उसे १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया | बहुत जाँच पड़ताल के बाद एस आई टी ने  बुधवार की सुबह उसके घर से उसे गिरफ्तार किया घर वालो ने बताया एक दिन पहले ही गिरफ्तारी से सुरक्षा के लिए अनुरोध उठाना था | एस आई टी वाले उस छत्र को घसीटते हुए घर से ले गये बिना चप्पलो के ही |

उसकी गिरफ़्तारी को अदालत की अवमानना बताया जा रहा है | लड़की के भाई ने बताया कि एस आई टी मेरे घर सुबह पहुंची और थोड़ी देर मेरी बहन से पूछतांछ की ,फिर उसे गिरफ्तार कर ले गये बिना चप्पलो की |

स्वामी चिन्मयानन्द के वकील मनेन्द्र सिंह ने बताया कि छात्रा को १४ दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया है |एक बेल की प्रार्थना उसके वकील के द्वारा दी गए थी जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है क्यों कि यह रखरखाव के योग्य नही थी | यदि जमानत अर्जी पर सुनवाई फिर से की जाती है तो यह दोपहर 1 बजे से की जाएगी