खबर लहरिया असर बाँदा: खबर लहरिया की खबर का असर जलग्राम जखनी की सच्ची तस्वीर

बाँदा: खबर लहरिया की खबर का असर जलग्राम जखनी की सच्ची तस्वीर

जिला बांदा, ब्लाक महुआ, गांव जखनी। इस गांव को 2016 में उस समय रहे डीएम योगेश कुमार और कमिश्नर एल वेंकेटेश्वर लू ने इस गांव को जल ग्राम घोषित किया क्योंकि उस गांव के लोगों ने प्यासे बुंदेलखंड में पानी बचाने की मुहिम छेड़ी। उनके काम देखकर अधिकारी खुश हो गए थे। इस खबर को सबसे पहला कवरेज़ खबर लहरिया ने किया। खबर लहरिया की खबर के माध्यम से ये गांव अधिकारियों के संज्ञान और ज्यादा आ गया। नीति आयोग ने इस रिपोर्ट को अपनी रिपोर्ट में शामिल किया।जिसके कारण जखनी गांव द्वारा पानी बचाने का ये मॉडल भारत के अंदर कई राज्यो ने अपनाया शुरू कर दिया। दूर दूर के लोग इस गांव के लोगों से प्रशिक्षण लेने आ रहे हैं। आज खेती की स्थिति ये है कि खेतों में धान की फसल लहलहाती नज़र आ रही है।

इस गांव के लोग खबर लहरिया की रिपोर्टिंग से बहुत खुश हैं। उन्होंने खुलकर बोला कि उनके गांव का नाम अधिकारियों, सरकार के अलावा देश विदेश तक पहुंचाने का रोल सिर्फ और सिर्फ खबर लहरिया का रहा है। वह हमेशा आभारी रहेंगे।