खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर का तीन गाँव कुपोषण का शिकार

ललितपुर का तीन गाँव कुपोषण का शिकार

Lalitpur News, Hindi News

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी के तीन गाँव चौकी, गगनिया और दिग्वारा में लगभग 500 बच्चे कुपोषित है. इनको आंगनबाड़ी से पजिरी के अलावा कुछ नही मिलता हैं. लोगों के अनुसार हम लोग नही जानते हैं कि कुपोषित हैं तो क्या करना पड़ता हैं . एक भी परिवार ऐसा नही हैं जिस में एक दो बच्चा कुपोषित ना निकले और हर गाँव का यही हाल हैं. बच्चे हर हप्ते बीमार होते हैं , हम लोग यहाँ गाँव में इलाज के लिये जाते हैं तो एक बार में पांच सौ रूपया खर्च होता हैं और अगर महरौनी या ललितपुर गये तो और भी पैसा खर्च होता हैं .

आंगनबाड़ी तो बस यही कहती हैं कि बच्चा थोड़ा कमजोर हैं खाना पीना खिलाऔ और साफ कपड़ा पहनाव ठीक हो जायेगा हैं. हम लोग नहीं जानते कि कहाँ भरती कराया जाता हैं और इससे क्या होता हैं. अगर आंगनबाड़ी कहेगी तो हम जरूर करवायेगे हम लोग तो यही चाहते हैं की बच्चा हैं बड़ा हो जायेगा तो ठीक हो जायेगा