खबर लहरिया ताजा खबरें आग की भेंट चढ़ रही है किसानों की खेतों में खड़ी गेंहू की फसल

आग की भेंट चढ़ रही है किसानों की खेतों में खड़ी गेंहू की फसल

Varanasi News, Hindi News

जिला वाराणसी ब्लाक चिरईगांव गांव उमरहा मुरली गांव के बीच के खेतों में गेहूं की में शॉर्ट सर्किट से आग लगी जिसमें की दिनांक 9-4 -2019 को दोपहर 1:00 बजे की घटना है जिसमें कि लोग अपने घरों में खा पीकर आराम कर रहे थे तभी बिजली विभाग के लोग वहां बिजली ठीक करने गए थे और जैसे ही लाइन चालू किया चेक करने के लिए वहां की चिंगारी छुटकी और खेतों में जा गिरी जिससे कि खेतों के गेहूं जलकर राख हो गए लोगों का कहना है कि फसल के साथ साथ जानवरों के जैसे होते हैं

वह भी रख जलकर राख हो गए हैं जिससे कि साल भर की गेहूं खाने के लिए होता था और गाय भैंसों का चारा भी अगर सरकार मौजा हम लोगों को देती भी है तो इन दोनों को जोड़ कर दे ताकि हम पशु का भी पालन कर सकें और मौके पर 100 नंबर पुलिस चौकी इंचार्ज चिरईगांव और लेखपाल गांव के प्रधान पहुंचे थे लेखपाल का कहना था कि जांच की रिपोर्ट से जितने लोगों का नुकसान हुआ होगा उसे बिजली विभाग को रिपोर्ट लगाया जाएगा उसके बाद जो भी मौजूद देंगे बिजली विभाग देंगे और तय करेंगे बिजली विभाग के एसडीओ का कहना था कि वहां पर लेखपाल जो जांच करके रिपोर्ट के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा