खबर लहरिया ताजा खबरें इस बार पंचायतीराज चुनाव में दिखेगा बाँदा का युवा जोश | आशीष दीक्षित

इस बार पंचायतीराज चुनाव में दिखेगा बाँदा का युवा जोश | आशीष दीक्षित

जिला बांदा, ब्लाक तिंदवारी, ग्राम पंचायत पदारथपुर निवासी पचीस वर्षीय आशीष दीक्षित पंचायतीराज चुनाव में प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है।

उसने बताया कि वज इसके लिए तीन साल से सामाजिक कार्य करके लोगों को खुश करने और वोट पाने के लिए खूब पैसा खर्च कर रहे हैं। उनका कहना है कि अब तक में यहां कई प्रधान हो चुके लेकिन उनके गणव का विकास उस तरह नहीं हुआ जिस तरह होना चाहिए।

मौजूदा प्रधान से इसके बारे में कई बार बात हुई ब्लाक में दरखास लगाई लेकिन कोई काम नहीं हुआ। इसलिए मैं दिल्ली से जॉब छोड़कर प्रधान पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं। मेरे परिवार में किसी ने कभी चुनाव नहीं लड़ा लेकिन मुझे गणव के विकास के लिए चुनाव लड़ना पड़ रहा है।

मैं जिस तरह से लोगों की सभी प्रकार से अपनी हैसियत भर मदद कर रहा हूं उससे मुझे भरोसा है कि जनता मुझे वोट करेगी। जब मैं पढ़ाई कर रहा था तो सोचता था कि कोई अच्छी सरकारी जॉब करूंगी। ग्रेजुएशन तक आते आते मुझे लगा कि सरकारी जॉब जरूरी नहीं है।वाराणसी: उदय प्रताप सिंह कॉलेज में पांच पदों के लिए हुआ छात्रसंघ चुनाव

लोगों की मदद करने के लिए राजनीति में उतारना जरूरी है इसलिए चुनाव की सबसे छोटी इकाई प्रधान पद से शुरुआत करूंगा। मेरा सारा परिवार सरकारी नौकरियों में हैं सब गाँव  से बाहर शहरों में रहते हैं पर मैं अकेला ऐसा हूं जो मुझे गांव में अपनी खेती किसानी के बीच रहना अच्छा लगता है। .

इस पंचायतीराज चुनाव से मुझे बहुत उम्मीद है क शायद  मै इस चुनाव को जीत कर कुछ अपने गाँव के भ्रस्ताचार को कम कर के कुछ विकास कर पाउँगा ,उनका कहना है की अगर जनता मुझे पसंद करेगी तो मई अवश्य  जाउंगा ,इनका कहना मै घिसी पिटी राजनीती नहीं हुआ  पढ़े लिखे प्रधान होने की वजह से बहुत सरे काम नहीं  पाए है जो मै करूँगा |