खबर लहरिया चुनाव विशेष वाराणसी: उदय प्रताप सिंह कॉलेज में पांच पदों के लिए हुआ छात्रसंघ चुनाव

वाराणसी: उदय प्रताप सिंह कॉलेज में पांच पदों के लिए हुआ छात्रसंघ चुनाव

उत्तर प्रदेश वाराणसी जिले के उदय प्रताप सिंह कॉलेज में आज 19.12.2019.को यूपी कालेज में चुनाव मतदान शुरू हुआ तो कि पाच पर पर चुनाव सुरु हुआ अध्यक्ष पद पर पाच लोग हैं और उपाध्यक्ष पद पर तीन है और महामंत्री पद पर दो लोग हैं और पुस्तकाल मंत्री पद पर दो प्रत्याशी है जो की चुनाव लड़ रहे हैं । जो कि चुनाव प्रक्रिया सुबह 9.बजे से दोपहर 1.बजे तक है और मतगणना को 2.बजे से चालु हुआ नतीजा आने मे लगभग 5.बजे और वय्वस्था को देखते हुए प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और कुछ लोगों का कहना है कि हम तो चुनाव में पहली बार खड़ा हुआ है और हम चाहते हैं कि जब जीते तो यहा का बेवस्था और बुक पर ध्यान देगे और जो और इस चुनाव में एक अलग है सपना है कि मै भी चुनाव लडुगा और जो कमीया होगा उस पर ध्यान दिया जायेगा अब तो इंतजार है कि कब नतीजा आये बस इसी का इंतजार है और अब देखना है कि किसके सिर पर जित का ताज लगता है पांच पदों के लिए हुआ है चुनाव जिसमे की अध्यक्षता के रूप पर हो रहा था और महामंत्री कई पद थे ऐसे इसमें प्रत्यासी का कहना है की लोगों का संघर्ष अपना , अपना था चार साल से संघर्ष कर रहे थे इसमें विधालय में पहली बार में खड़े हुए है चुनाव के लिए एक कालेज से एक ही बार लड़ सकते है अगर दूसरी बार लड़ना है तो दूसरे युनिवर्सिटी जाना पड़ेगा यदि मैं जित जाता हु तो इस महाविधालय से सबसे बड़ी बात ये रहेगी शाशन भवन खुलेगा रोज़ जनसुनवाई होगी रोज़ कार्यवाही होगी यहाँ वेवस्था तो है लेकिन बहुत खराब है यहाँ पर आधारकार्ड के लिए लाइन लगाना पड़ता है ये वेवस्था चेंज होना चाहिए दीपक कुमार वर्मा का कहना है की ये मतदाता है यहाँ पर तीन तरह से वोट पड़ी अध्यक्ष महामंत्री और उपाध्यक्ष पुस्तकालय मंत्री वोट डाला है मैंने अगर जीते तो उसमे पुस्तके उपलब्ध करायी जाए इस समय प्रत्यासी 5 है