खबर लहरिया जिला पन्ना: गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्ल्त दे रही दस्तक

पन्ना: गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्ल्त दे रही दस्तक

पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ के वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 10 का नल तकरीबन तीन सालों से खराब है। जानकारी के अनुसार, नल अब पूरी तरह से खराब हो चुका है। उसमें कीचड़ भर चुका है और लोग उसी नल से पानी पीते हैं। जब लोग पीने के लिए पानी भरते हैं तो बोतल में गंदगी भी आ जाती है। साथ ही पानी के नल के बगल में ही कचरे का ढेर भी लगा हुआ है।

यहां तकरीबन 300 लोग रहते हैं और पीने के लिए सिर्फ एक ही नल है। वार्ड नंबर 10 में रहने वाले लोगों से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कई बार नगर पालिका से नल लगाने के लिए आवेदन भी किया गया। लोगों ने बताया कि नल लगाने के लिए प्रस्ताव भी पास हो गया था लेकिन इसके बावजूद भी नल नहीं लगाया गया। वार्ड नंबर-10 और 6 के लोग एक ही नल से पानी भरते हैं।

2 साल से खराब पड़ा हैंडपंप, कैसे हो पानी की पूर्ती 

जिससे कई बार लोगों में झगड़ा भी हो जाता है। लोगों को पानी भरने के लिए दो घंटों तक इंतज़ार करना पड़ता है। पास में एक घाट भी हैं, जहां से लोग पानी भरते हैं। लेकिन उसके लिए चढ़ाई करनी पड़ती है और पानी भरने के लिए दो लोगों की ज़रुरत होती है। लोगों की सबसे बड़ी चिंता है कि उन्हें सुबह जल्दी उठकर पानी के लिए लाइन लगानी पड़ती है। इस साल तो वैसे भी लोगों के लिए सूखा है।

जिसने उनकी चिंता को और भी बड़ा दिया है। खबर लहरिया द्वारा पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका से बात की गयी। जिसे लेकर नगरपालिका रमाकांत बागरी का कहना था कि वार्ड नंबर 10 के लोगों ने तालाब के पास अपने मकान बनाये हैं और वह अतिक्रमण में है। इसलिए वहां नल नहीं लगाया गया। लेकिन वार्ड नंबर-6 में नल की समस्या को लेकर कुछ नहीं कहा गया।