खबर लहरिया ताजा खबरें ड्रोन कैमरा से निगरानी में छिन रहा गोपनीयता का हक़, देखिये द कविता शो

ड्रोन कैमरा से निगरानी में छिन रहा गोपनीयता का हक़, देखिये द कविता शो

नमस्कार दोस्तों द कविता शो के इस एपीसोड में आपका स्वागत है। दोस्तों इस बार के एपीसोड में मैं ड्रोन कैमरा के द्वारा हो रही निगरानी पर चर्चा करूंगी। तो दोस्तो मऊ ब्लाक के बरगढ क्षेत्र के कयी गांवों में आवास और विकास की निगरानी हो रही है ड्रोन कैमरे के द्वारा अधिकारी गांव के बाहर जाकर सीधे ड्रोन कैमरा सेट करते हैं और उड़ा देते वो कैमरा हर तरह की तस्वीर को खींचता हो और विडियो भी बनाता है गांव के लोगों को पहले है इस कोई जानकारी भी सरकार कै तरफ से नहीं दी जाती है। ड्रोन कैमरा एक ऐसा यंत्र है जो हवा में उड़ाया जाता है ।

मतलब एक जगह बैठ कर 10किलो मीटर तक उडा कर उससे फोटो खींची जाती है विडियो जाती है आप जहां पर जिस भी हालात में हैं वो सारी आपकी तस्वीर को ड्रोन कैमरा कैद कर लेगा। कयी बार आपको पता भी चलेगा और कैमरा उड़ता हुआ आपके ऊपर से निकलेगा और आपकी सीन कैद कर लेगा इन तस्वीरों का सरकार क्या करेगी कैसे यूज करेंगी इसका किसी को पता भी नहीं चलेगा। तो आप भी सावधान हो जाइये और सरकार से इसके बारे सवाल करिए। माना की सरकार विकास की जांच ड्रोन कैमरे से कर रही है चाहे आवास के बारे में हो ,शौचालय के बारे में हो या औश्र भी किसी तरह की जांच हो लेकिन इसकी जानकारी आम जनता को क्यों नहीं है ।

बरगढ गांव में सर्वेक्षण विभाग की टीम 15 दिन पहले गांव में ड्रोन कैमरा लगा कर पूरे गांव में उड़ाया उस दौरान कुछ महिलाएं अपने आंगन में खुले में नहां रही रही थी कुछ महिलाएं खेतों में शौच के लिए गयी थी जब उनके ऊपर से बार बार ये ड्रोन कैमरा जा रहा था तब महिलाएं अपने आपको असहज महसूस करी जो महिलाएं बिना कपड़े के नहा रही थी वो इधर उधर भागी और फिर कपड़े पहने । लेकिन मेरा सरकार और विभाग से ये सवाल है कि आखिर वो इस तरह का कारनामा क्यो कर रहे हैं । ये तो एक तरह की हिस्सा है। विकास के बारे में घर घर जाकर क्यों जांच नहीं की रही है। जिनके आवास बने हैं या नहीं बने हैं उन लोगों से क्यो नहीं मिलती कर्मों नहीं बात चीत करती है ऊपरी तौर पर कैमरा दौड़ाने से जांच नहीं हो जाती है। और जहां पर जरूरत है ड्रोन कैमरा चलाने वहां पर क्यों नहीं कैमरा दौड़ाया जाता है खास कर जहां पर बालू का अवैध खनन हो रहा है ।

पहाडो को खोल कर पत्थर निकाले जा रहे हैं बुंदेलखंड के सारे पहाड खत्म हो गये नदियों का सीना चीर कर उनको ख़तम किया जा रहा है बालू को अवैध रूप में ओवर लोडिंग हो रही है ऐसे मामलों को ड्रोन कैमरे में कैद कर कार्यवाही होनी चाहिए न की गांव में गलत तरीके से लोगों की सीन कैद करें सरकार मैं इसकी घोर निन्दा करती हूं । तो दोस्तों आपको क्या लगता है? आप जरुर से अपने सुझाव कमेन्ट और राय जरुर भेजे अगर ये शो पसंद आया है दो दोस्तों के साथ में सेयर करें अगर चैनल को सबस्क्राइब नहीं किया है तो अभी ही कर लीजिये तो अगले एपिशोड में फिर मिलती हूँ कुछ करारी बातो के साथ तबतक के लिए नमस्कार ।