खबर लहरिया असर बदला गया जला ट्रांसफार्मर, ग्रामीण खुश, खबर लहरिया की खबर का असर

बदला गया जला ट्रांसफार्मर, ग्रामीण खुश, खबर लहरिया की खबर का असर

टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत कांटी खास आदिवासी बस्ती के ग्रामीणों ने बताया है कि वह लाइट को लेकर बहुत दिनों से परेशान थे। उनका ट्रांसफार्मर जल गया था। जब खबर लहरिया में खबर चलाई गई तो एक हमते बाद असर हुआ वहां पर ट्रांसफार्मर रखवा दिया गया है। अब लोगों के घर बिजली आने लगी है।

ये भी देखें:

चित्रकूट: अब पानी के लिए नहीं भटकेंगे ग्रामीण, लग गया हैंडपंप, देखिये खबर का असर

गांव पंचायत कांटी खास आदिवासी बस्ती में रहने वाले बूठा आदिवासी का कहना है कि हम लोग पहले 15 दिन से परेशान थे। इस गाँव में डीपी जल गई थी और विद्युत विभाग के द्वारा उतरवा लिया गया था। लाइट नहीं होने से लोगों को कई तरह की दिक्कत हो रही थी। बरसात का मौसम चल रहा है लाइट नहीं होने से कीड़े मकोड़े काट रहा था। लोग बीमार होने लगे थे। अंधेरे में खाना भी नहीं बना पाते थे। गांव के लेनदेन से लेकर कलेक्टर महोदय के पास भी गए थे। लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

खबर लहरिया हमारे गांव की खबर बनाई थी और ले गई थी जिसके बाद चार-5 दिन बाद लाइट आ गई थी। और डीपी भी रख गई है। तो लोगों को लगता है कि उनके गाँव की खबर चलाई गई थी तो असर हुआ है। और वह लोग अब बहुत खुश हैं।

ये भी देखें:

वाराणसी: टूटी-फूटी सड़क का हुआ निर्माण, खबर लहरिया की खबर का असर

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)