खबर लहरिया जिला 12 कक्षा में 95.8 % अंक लाकर हर्षवर्धन ने किया जिला टॉप

12 कक्षा में 95.8 % अंक लाकर हर्षवर्धन ने किया जिला टॉप

महोबा के कुलपहाड़ कस्बा के रहने वाला हर्षवर्धन ने बताया है कि जिले के रामरतन भुवनेश्वर कुमार पब्लिक स्कूल में हर साल बच्चे उपलब्धियां लेकर आते हैं। इस बार स्कूल के 4 बच्चे बहुत अच्छे अंको से पास हुए हैं।

हर्षवर्धन का कहना है कि जब कोई बच्चा स्कूल नहीं आता तो उसके स्कूल के प्रधानाचार्य बच्चे के घर फोन करके ना आने का कारण पूछते हैं। महामारी की वजह से वह लोग स्कूल तो नहीं जा पाए लेकिन जो अंक आये हैं वह उससे खुश है। लेकिन इस बार के अंक उसके उतने नहीं आये जितने के हाई स्कूल में आये थे।

हर्षवर्धन का सबके लिए यह सन्देश है कि, ‘जिस तरफ अपना मन डोले हमें उसी मोड़ पर जाना चाहिए न की किसी की बातों में आना चाहिए।’ उसका सपना है कि वह आईएएस अधिकारी बने और उसे जनता की सेवा करने का मौका मिले।

स्कूल के प्रबंधक राकेश अग्रवाल ने कहा कि जब वह महोबा आये तो उन्होंने देखा की यहां की पढ़ाई अन्य जगहों जैसी नहीं है। इसलिए उन्होंने ठान लिया कि वह ग्रामीण बच्चों को आगे लेकर आएंगे। वह चाहते थे कि उनके स्कूल से भी जिला टोपर निकले। वह कहते हैं कि महोबा कोतवाली कुलपहाड़ कस्बा कुलपहाड़, बांदा चित्रकूट, हमीरपुर के ही बच्चे यहां के स्कूल में दाखिला लेते हैं। वह बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य चीज़ों को करने का मौका भी देते हैं।

वह प्रबंधक होने के नाते सारे अध्यापकों को बच्चों पर ध्यान देने के लिए कहते हैं। जो बच्चा पढ़ाई में कमज़ोर होता है उसके लिए अलग से दो घंटे का समय दिया जाता है। स्कूल में सबको कामों की ज़िम्मेदारियाँ बांटी गयी है और उसके अनुसार ही काम होता है।

ये भी पढ़ें : 

बुंदेलखंड : त्योहार और उनसे जुड़े व्यंजन

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)