खबर लहरिया जिला वाराणसी: शिक्षक चुनाव 2020 का हुआ नामांकन, सुनिए उम्मीदवारो को

वाराणसी: शिक्षक चुनाव 2020 का हुआ नामांकन, सुनिए उम्मीदवारो को

9 नवंबर 2020 को यूपी के वाराणसी जिले में एमएलसी शिक्षक विधायकी पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की गयी। जिसमें समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से लगभग पचास लोगों ने अपने पर्चे दाखिल किए। तीन दिनों में तकरीबन 18 लोगों का नामांकन किया गया है। नामांकन के लिए आखिरी तारीख 12 नवंबर की है।

जिला वाराणसी मे खंड शिक्षक एम.एल.सी निर्वाचन चुनाव 20 20 का आज हुआ नामांकन l कमिशनरी सभागार मे समाजवादी पार्टी ने आज खंड शिक्षक निवाचन चुनाव के नाम पर लाल विहारी यादव के नाम से पर्चा दाखिल किया, जिसमे समाजवादी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया और नामांकन मे खंड शिक्षक के लिए शक्ति प्रदशन किया समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता और शिक्षक चुनाव मे जोर शोर से अपनी भागीदारी निभा रहे है  |

और पार्टी तरफ से उम्मीदवारो कंधे से कधा मिलाकर पार्टी कि जीत के लिये काम कर रहे हैl यदि इस चुनाव मे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जीत हासिल करते हैl तो शिक्षक संघ के लिए शिक्षक की निधारित सुविधाओ और वेतन भतो पर सरकार काय करेगी जिससे शिक्षको की नियक्तियो मे सामंजस्य स्थापित होगा |

यूपी के अखिलेश पति त्रिपाठी ने दिल्ली में तीसरी बार जीत का परचम लहराया