खबर लहरिया आवास यात्री शेड जर्जर, सिर छुपाने की नहीं है जगह देखें चित्रकूट से

यात्री शेड जर्जर, सिर छुपाने की नहीं है जगह देखें चित्रकूट से

Chitrakoot News, Hindi News

ये राजापुर से पहाड़ी वाली रोड है। जहाँ पर यात्री शेड बना हुआ है जो दस साल पुराना है जो इस समय मरम्मत की स्थिति में है, ऐसा लगता है। उसका भरोसा ही नहीं है कि कब वो गिर जाए कुछ पता नहीं है। यात्रियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का डर बना रहता है क्योंकि इतनी बुरी तरह से खंडहर बना है कि उसके गिरने की संभावना ज्यादा है। जब अभी ये हाल है तो बरसात के समय के समय क्या होगा? उस समय तो भरी समस्या होगी। जब सर छुपाने की जगह ही नहीं है, तो यात्री क्या करेंगें?

यात्री चुनकी ने बताया कि इतनी बुरी तरीके से गिर गया है, तो लोग क्यों वहाँ बैठे? समस्या तो होगी ही ना।

सत्यप्रकाश का कहना है कि वो बहुत दिनों से खराब है गिर भी सकता है और कोई मर भी सकता है। बहुत बुरी तरीके से ध्वस्त है। बरसात थी, ट्रक चलते थे उस वजह से ये ध्वस्त हो गये हैं।

जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जैसे बकटा न्योनार दरसेदा हो गया यहाँ के सब लोग आते हैं। मैं का प्रसिध्दपुर का हूँ। सभी लोग यहाँ से बस पकड़ते हैं।

राम भरोसे पटेल का कहना है कि ये तो सरकार का काम है और इसको जानकारी सीओ एसडीएम को होना चाहिए। सपा कार्यकाल में जो काम हुए है वो मजबूत काम हुए हैं। ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाता था।

चित्रकूट विधायक चंद्रिकाप्रसाद उपाध्याय जी ने बताया कि जो राजापुर से पहाड़ी रोड में यात्री शेड बनना चाहिए। बल्कि, तो मैं ये कहूँगा, कि अगर नगर पालिका का हो नगर पालिका बनवाए और जल्दी से जल्दी बनना चाहिए। वहां के लोगों का कहना है कि हमने कई बार ज्ञापन दिया है हमें बैठने के लिए जगह नहीं है। उसकी व्यवस्था हम करवाएंगे। हो जायेगा। एक शेड का बजट तो नहीं बता सकता। क्योंकि जैसा शेड होगा वैसे ही बजट दिया जाता है। मैं बात करता हूँ जल्दी ही बन जायेगा।