खबर लहरिया जिला महोबा : कजली मेले का अनोखा नज़ारा देखें

महोबा : कजली मेले का अनोखा नज़ारा देखें

महोबा जिले में लगने वाले कजली मेले को ‘कजली महोत्सव’ के रूप में मनाया जाता है। कजली मेला 12 अगस्त से शुरू हो चुका है व आने वाले 25 अगस्त तक रहेगा। जिले में लगने वाला कजली मेला, ऐतिहासिक मेलों में से एक है। यह मेला हर साल अगस्त के महीने में ही लगता है। इस मेले में लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं। पिछले दो सालों से यह मेला कोविड की वजह से नहीं लगा था लेकिन इस साल कजली मेले में काफ़ी धूम देखने को मिल रही है।

ये भी देखें – ये गोगलप्पे का चक्रव्यूह है भइया! खाइन सब, पर बदनामी सहत औरत। बोलेंगे बुलवाएंगे हँसकर सब कह जाएंगे

See the unique Kajli fair of mahoba district

                                        महोबा के कजली मेले में लगा झूला

कजली मेले में आपको घर-गृहस्थी का सामान, शृंगार की चीज़ें, चूड़ियाँ इत्यादि सामान मिलते हैं। साथ ही मनोरंजन के लिए मेले में कई प्रकार के झूले व पेट-पूजा के लिए चाट, पानी-पूरी आदि चीज़ें भी मिलती है।

ये भी देखें – केवल तीन चीज़ो से बनाये घर पर बिलकुल बाजार जैसी काजू कतली

See the unique Kajli fair of mahoba district

                                  कजली मेले में स्थानीय महिलाएं मेहंदी लगाते हुए

जिले में रहनी वाली महिला रामकली का कहना है कि उन्हें मेले में बहुत आनंद आता है। वह अपने मन का चाट, समोसा, टिकिया, बर्गर, चाऊमीन आदि चीज़ें मन भरके खाती हैं।

See the unique Kajli fair of mahoba district

                        कजली मेले में महिलाओं के शृंगार के काफ़ी सामान मिलते हैं

बाँदा के रहने वाले बशीर कहते हैं कि महोबा जिले के कीरत सागर में उन्होंने दुकान लगाया हुआ है। वह कजली मेले का भी भरपूर मज़ा लेना चाहते हैं और लोगों से इस मेले में आने के लिए कहते हैं।

ये भी देखें – छत्तीसगढ़ के लुप्त होते बांस गीत का इतिहास

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium p  roduct KL Hatke