खबर लहरिया ताजा खबरें सैलून व्यवसायियों की रविवार को दुकान खोलने की मांग

सैलून व्यवसायियों की रविवार को दुकान खोलने की मांग

वाराणसी जिला मुख्यालय पर 1 जुलाई 2021 को सैलून की दुकानें खोलने के संदर्भ में लोगों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा हैl

लोगो का कहना है कि कोविड-19 को लेकर पूरी मार्केट बंद थीl लॉकडाउन में हम सैलून व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई हैl अब जब दुकाने खुलने लगी हैं तो साप्ताहिक बंदी में रविवार को दूकान बंद रखने का आदेश हैl और धार्मिक दृष्टि से भी लोग रविवार को ही बाल दाढ़ी बनवाने के लिए आते हैंl हमारी प्रशासन से मांग है कि रविवार को सैलून खोलने का आदेश देने की कृपा करेंl जिनमें की सैलून संचालक एवं उनके कर्मचारियों एवं उनके परिवार का इस कोरोना काल में भरण पोषण हो सके l

ये भी देखें:

वाराणसी: अधिवक्ताओं ने अपनी मुख्य मांगो को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जानिये क्या है मांगे?

व्यापारियों का आरोप है की जिस तरह से इस छोटी सी दुकान के सहारे 4 परिवार चला रहे हैंl आज बहुत मुश्किल पड़ गई हैl रविवार को लोगों की छुट्टी होती है उसी दिन आते हैं और उस दिन बंदी हैl इसलिए निवेदन है की जल्द से जल्द हम लोगों को रविवार को दुकान खोलने की इजाजत दिया जाएl भले ही हम लोग सोमवार को बंदी रखेंगेl

इस मामले में अपर नगर मजिस्ट्रेट पुष्पेंद्र पटेल ने ऑफ़ कैमरा बताया है कि इस पत्र को उच्च स्तर तक पहुँचाया जाएगा और इस पर विचार किया जाएगा।