खबर लहरिया Blog चित्रकूट: संपर्क मार्ग के बनने से टलीं ग्रामीणों की कई परेशानियां

चित्रकूट: संपर्क मार्ग के बनने से टलीं ग्रामीणों की कई परेशानियां

जिला चित्रकूट के ब्लॉक रामनगर के गॉंव रामनगर में संपर्क मार्ग बनने का काम शुरू होने से किसानों और ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं। इस गाँव में लोगों को पिछले कई सालों से संपर्क मार्ग न होने के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन एक महीना पहले चयनित किए गए नए प्रधान ने इसे बनवाने का फैसला लिया। 500 मीटर की दूरी में बन रहे इस संपर्क मार्ग से अब ग्रामीण न ही सिर्फ आसानी से आवागमन कर पाएंगे बल्कि बारिश के मौसम में ख़राब सड़क होने के कारण चारों तरफ फ़ैल रहे कीचड़ से भी इन सभी लोगों को मुक्ति मिल जाएगी।

कच्चे मार्ग में फंस जाते थे जानवर-

रामनगर गॉंव की रहने वाली सुनीता, रमेश और कल्लू ने हमें बताया कि रास्ता खराब होने के कारण बरसात के मौसम में ग्रामीणों को निकलने में बहुत दिक्कत होती थी। बारिश होते ही चारों ओर कीचड़ भर जाता है और कई बार तो जानवर इस कीचड़ में फँस जाते हैं। इस मार्ग पर कई बार दुर्घटना भी हुई जिसके बाद प्रशासन ने यहाँ संपर्क मार्ग बनाने का फैसला किया। इन लोगों का कहना है कि संपर्क मार्ग बनवाने का पूरा श्रेय नए प्रधान को जाता है जिन्होंने ग्रामीणों की परेशानियों को संज्ञान में लिया और प्रशासन से इस मार्ग को बनवाने की बात की। 

जल्द ही पूरा होगा मार्ग बनने का कार्य-

चित्रकूट: संपर्क मार्ग के बनने से टलीं ग्रामीणों की कई परेशानियां

गॉंव के प्रधान कामता प्रसाद ने रामनगर में बन रहे संपर्क मार्ग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संपर्क मार्ग बनने का बजट पूर्व प्रधान के कार्यकाल में ही पास हो गया था लेकिन इसका कार्य अब जाकर शुरू हो पाया है। उनका कहना है कि मार्ग बनने का कार्य मनरेगा के अंतर्गत किया जा रहा है और अबतक आधा काम पूरा हो चुका है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वो अपनी तरफ से बेहतर काम कराने की ही कोशिश करेंगे और ठोस मार्ग तैयार करवाएंगे जिससे आने वाले वर्षों में भी गाँव के लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने बताया कि गाँव में गौशाला चलाने वाले लोगों को पहले बहुत दिक्कत हो रही थी और कई बार जानवरों के साथ इस मार्ग पर दुर्घटनाएं भी हुईं, लेकिन अब उन लोगों को आराम हो जाएगा और जानवर भी आसानी से यहाँ से निकल पाएंगे।

रामनगर ब्लाक के जूनियर इंजीनियर कृष्ण लाल का कहना है कि इस संपर्क मार्ग को बनाने का बजट 3 लाख 60 हज़ार रूपए आया था और इसके कार्य को शुरू कराए अब एक महीना हो चुका है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ हफ़्तों में पूरा संपर्क मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा।