खबर लहरिया ताजा खबरें दुनियाभर में कोरोना काल में मसीहा बनकर उभरे डॉक्टर्स

दुनियाभर में कोरोना काल में मसीहा बनकर उभरे डॉक्टर्स

निराशा में आशा का दीप जलवा दें, असंभव को संभव बना दें, इसीलिए तो डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है।
फिल्मों में हीरो शायद विलैन से लड़ाई करके आपका दिल जीत लेते हों, लेकिन असली सुपर हीरो तो एक डॉक्टर ही होता है।

ये भी देखें:

डॉक्टर डे पर मिलिए बीमारियों और दर्द से जूझ रहे मरीजों के बीच कार्यरत इन महिला डाक्टरों से

 

व्यक्ति के धर्म, जाति, लिंग की चिंता किये बगैर, पूरी शिद्दत से उसकी जान बचाने में अपना पूरा योगदान देने वाले डॉक्टर की असल कीमत दुनिया को तब समझ आयी जब कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपने कब्ज़े में कर लिया। जब चारों तरफ सिर्फ अँधेरा था और हर किसी के ऊपर दुःख के बादल मंडरा रहे थे तब डॉक्टरों की एक झलक हमें सुकून दे देती थी। अपने परिवार से दूर, अपनी जान की चिंता किये बिना दुनिया भर में डॉक्टरों ने इंसानियत की एक मिसाल कायम करी। इस महामारी के बीच लाखों डॉक्टरों ने हमारी सुरक्षा के लिए अपने प्राण भी गवां दिए और मुझे यह कहने भी बिलकुल भी झिझक नहीं होगी कि जिसने हमारी जान बचाने के लिए अपनी सांसें समर्पित कर दीं उसे शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।

ये भी देखें:

जिस डॉक्टर को हम भगवान कहते हैं उन्हें लोग क्यों कह रहें हैं यमराज?

दुनिया भर में डॉक्टर्स के बेमिसाल कामों का सम्मान करने के लिए 1 जुलाई का मनाया जाता है अंतराष्ट्रीय डॉक्टर दिवस। तो आइये हम आज आपको एक ऐसे ही डॉक्टर से मिलवाते हैं जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अपने ज़िले में मानवता की मिसाल कायम करी।