खबर लहरिया जिला अयोध्या- रुपाली श्रीवास्तव का वाणिज्यकर अधिकारी पद पर हुआ चयन, सुनिए सफलता की कहानी|

अयोध्या- रुपाली श्रीवास्तव का वाणिज्यकर अधिकारी पद पर हुआ चयन, सुनिए सफलता की कहानी|

यूपीपीसीएस 2018 में वाणिज्यकर अधिकारी के पद पर चयनित सनेथू निवासी रुपाली श्रीवास्तव रुपाली ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, अपने माता पिता और अपनी कठोर परिश्रम को दिया रूपाली जी बताया कि मै मूल निवासी सनेथू की हू मेरा बचपन से ही पढने लिखने मे अव्वल थी। कनौसा कान्वेंट स्कूल से इनका स्कूल हुआ है। मेरे पिता जी एक टीचर है माँ हाउस वाइफ है एक भाई और हम दो बहन है।

जब मैने पूछा तो रूपाली जी ने बताया कि यह मेरा पहला अटैमड नहीं था मै पहली बार 2017मे इनटरव्यू दी थी। यूपी पी सी एस का तो नहीं हुआ फिर भी मै हार नहीं मानी 2018 मे फिर मैने इनटरव्यू दिया है। और मुझे 2020मे रिजल्ट मे वाणिज्य कर अधिकारी की पोस्ट मिली तो मुझे और मेरी फैमिली को बहुत खुशी हुई। वैसे मै 2018से टीचर के पद पर कार्यरत हूँ। यही फैज़ाबाद के मवई में मेरा सपना था कि मै IAS, PCS बनू तो इसके लिए मैने कठिन परिश्रम किया दो साल मे दिल्ली में इसके बाद टीचर की जाब मिलने के बाद मै फैज़ाबाद चली आयी फिर यही से तैयारी करने लगी।