खबर लहरिया छतरपुर छतरपुर : बच्चों में कुपोषण ख़त्म करने के लिए बांटी गई राशन किट

छतरपुर : बच्चों में कुपोषण ख़त्म करने के लिए बांटी गई राशन किट

छतरपुर जिले के मेला ग्राउंड के पास 23 नवंबर को बल समिति कल्याण द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए कच्ची सामग्री बांटी गयी है। जिसमें चावल, दाल, दलिया, मूंगफली, सोयाबीन तेल और भी बहुत सारी सामग्री शामिल है। यह सामग्री उन बच्चों को दी गई जो कुपोषित हैं।

ये भी देखें – बच्चों, युवाओं और किशोरी बालिकाओं में पाया गया कुपोषण – यूपी 

आज 90 लोगों को सामग्री किट बांटी गयी है। इसी तरह से छत्तरपुर जिले के अन्य ब्लॉको में भी बांटी जाएगी। इसका उद्देश्य लोगों को जागरुक करना है ताकि वह लोग बच्चों को साफ और स्वस्थ खाना दें ताकि बच्चे स्वस्थ रहें। बड़े और युवाओं में यह सामग्री निःशुल्क बांटी गयी।

कलेक्टर शैलेन्द्र ने इस कदम का समर्थन किया और अपने हाथों से महिलाओं और कुपोषित बच्चों में किट बांटी। इसके साथ ही उन्होंने समझाइश भी दी कि सब स्वस्थ रहें, स्वस्थ खाना खाएं और खिलाएं जिससे बच्चे बीमार ना हो और वह कुपोषण बचे रहें।

ये भी देखें – टीकमगढ़: कुपोषण से भयावह हो रहे हैं आदिवासी बस्ती के बच्चों के हालात

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)