खबर लहरिया ताजा खबरें प्रियंका रेड्डी बलात्कार के बाद हत्या का केस, धर्म और जाति का नहीं

प्रियंका रेड्डी बलात्कार के बाद हत्या का केस, धर्म और जाति का नहीं

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=2992115417680192&set=a.1493064177585331&type=3&theater

प्रियंका रेड्डी के बलात्कार और फिर उसे जिन्दा जलने की घटना ने पुरे देश को एक बार फिर लोगों को सोशल मिडिया पर ऐक्टिव कर दिया है.आपको पता है कि  27 नवम्बर की देर रात तेलंगाना के हैदराबाद कि महिला वेटनरी डॉक्टर(पशु अस्पताल) प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसे जला दिया गया. घटना के बाद से ही लोग निर्भया केस की तरह ही कैंडल मार्च निकाल रहे हैं, धरने पर बैठे हैं. हलाकि 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.   अब इस पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं ट्विटर पर हैसटैग चलाये जा रहे हैं  JusticeForPriyankaReddy  RIPPriyankaReddy

तो वहीँ इस मुद्दे को हिन्दू – मुस्लिम नज़रिये से भी देखा जा रहा है. सोशल मिडिया पर इस तरह कि बाते देखने और पढ़ने को मिल रही है कि हम शर्मशार हो रहे हैं. जिसमे कहा जा रहा है कि मुसलमान ने इस घटना को अंजाम दिया है.ऐसा लगता है ये एक बलात्कार के बाद हत्या की नहीं बल्कि हिन्दू – मुस्लिम डिबेट का मुद्दा बन चूका है. तो वहीँ विरोधी पार्टी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाव’ के श्लोगन पर तंज कर अपनी राजनीतक रोटियां सेकने में लगे हैं. 2 दिसंबर को सपा सांसद जया बच्चन का बड़ा ब्यान सामने आया है जिसमे उन्होंने निर्भया और कठुआ कांड पर सरकार से जवाब माँगा है और प्रियंका रेड्डी केस में पुलिस की लापरवाही पर उन्हें जनता के बीच शर्मिंदा करने कि बात भी कही. साथ ही बलात्कार करने वालों को जनता के बीच छोड़ने और उसे जान से मार डालने की बात कही है.   हालांकि एक आरोपी सी चेन्नाकेशावुलु की मां श्यामला ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि, ‘उनके बेटे को फांसी की सजा दे दो या आग लगा दो जैसा कि उसने महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद किया। श्यामला ने ये भी कहा कि, वह मृतक प्रियंका के परिवार का दर्द समझ सकती है। क्योंकि वह खुद भी भी एक बेटी की माँ है।

RIP PRIYANKA REDDY

  इस मुद्दे में पूरा देश एक जुट होकर सामने आया है ये अच्छी बात है लेकिन किसी भी आरोपी का अपराध प्लीज़ उसकी जाती पर न थोपे। ऐसी बाते उस आरोपी से पहले आपके मानसिकता का परिचय देता है. इस दुःखद घटना में हम सब प्रियंका के परिवार के साथ है, हम चाहते है आरोपियों को ऐसी सजा मिले जो उदाहरण बने. इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों की रूह काँप जाय.