खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: पार्क में फर्ज़ी पट्टे नापने को लेकर लोगों ने दिया ज्ञापन

ललितपुर: पार्क में फर्ज़ी पट्टे नापने को लेकर लोगों ने दिया ज्ञापन

जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव करौंदा यहां से आज 10 लोग आए हैं संपूर्ण समाधान दिवस में दरखास देने लोगों का आरोप है कि हमारे गांव में अंबेडकर पार्क में प्रधान ने 40 लोगों के पट्टे कर दिए हैं जे पट्टे फर्जी हैं प्रधान ने एक व्यक्ति से 20 20 हजार रुपया लिया है

हम लोग 16 नवंबर से आज 3 दिसंबर तक शिकायतें कर रहे हैं हर दिन शिकायतें कर रहे हैं दो-तीन बार डीएम के यहां जा चुके तहसीलदार के यहां एसडीएम के यहां पर अभी तक हम लोगों की कोई कार्रवाई नहीं हुई यह पट्टे 23 दिसंबर को नपे थे और 24 नवंबर को लोगों ने कब्जा कर लिया था एक ही दिन में प्रधान ने कब्जा करवा दिया था पट्टा नापने के लिए लेखपाललेखपाल की वसूली से परेशान होकर बाँदा में किसानों ने दिया ज्ञापन आए हुए थे

प्रधान के साथ में लेखपाल भी मिले हुए हैं हम लोग यह चाहते हैं कि यहां पटाना किया जाए ए अंबेडकर पार्क की जमीन है इसमें या तो अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापित की जाए या फिर इस जगह को ऐसे ही डला रहने दें ताकि बच्चों के खेलने कूदने की जगह निकल सकती है और कभी शादी विवाह होते हैं तो वहां लोगों का निस्तार हो सकता है हम लोग बहुत परेशान हो रहे हैं अधिकारी लोगों के पास जाते हैं तो कह देते हैं कि आप लोग जाइए हम इसकी जांच करवाएंगे फिर कोई नहीं करवाता है हम लोग यह चाहते हैं कि इन पट्टों को खारिज किया जाए आज हम 10 लोग आए हैं

यहां शिकायत करने संपूर्ण समाधान दिवस में यहां भी इन लोगों ने इसी तरह का आश्वासन दिया है कि हम 10 दिन में आएंगे और इसकी जांच करेंगे पर आता कोई नहीं हम लोगों का शिकायतें करते करते एक व्यक्ति का ₹1000 हो गया है और हम लोग 10 लोग रहते हैं साथ में तो ₹ दस हजार हो गया है अभी तक हमने इसी खबर में ज्ञानेश्वर प्रसाद पद एसडीएम से बात की है उनका कहना है कि मेरे संज्ञान में आज ही आया है इसकी जांच करवाएंगे फिर कार्रवाई की जाएगी अभी कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती पहले जांच की जाएगी अगर प्रधान और लेखपाल फर्जी पाए गए तो फिर कार्रवाई की जाएगी नेकपाल और प्रधान के खिलाफ अभी इसके बारे में हम बाइट नहीं दे सकते क्योंकि इसके बारे में हमें पूरी जानकारी नहीं है कार्रवाई होगी जरूर होगी पहले जांच की जाएगी