खबर लहरिया ताजा खबरें प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के लाभ से कोसों दूर हैं ललितपुर जिले की ये महिलाएं

प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के लाभ से कोसों दूर हैं ललितपुर जिले की ये महिलाएं

जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी गाँव खिरिया खिरिया गांव से 10 महिलाएं आए हैं आई एस डी एम को ज्ञापन देने के लिए इनका कहना है कि जब से गैस सिलेंडर बटे हैं तभी से हम लोग फार्म भर रहे है और कई बार प्रयास किया गैस सिलेंडर के बारे में पर आज तक गैस नहीं मिला है हम लोग इसके पहले कभी नहीं आए ज्ञापन देने आज ही आए हैं |

reality of प्रधान मंत्री उज्जवला योजना

यहां एसडीएम साहब के यहां क्योंकि हम लोग अब बहुत परेशान हो रहे हैं लकड़िया कंडा है नहीं कि उसमें खाना बनाए जैसे बारिश में लकड़ी कंडा भीग जाते हैं तो खाना बनाने में कई तरह की दिक्कतें आती हैं खाना बनाने में बहुत सी दिक्कतें आ रही हैं परेशान होते हैं ज्यादातर जब मेहमान आ जाते हैं जब ज्यादा दिक्कत होती है समय से खाना नहीं बन पाता है ना समय से काम पर जा पाते हैं हम लोग ए चाहते हैं कि सरकार ने सबके लिए दिए हैं|

हम गरीब लोग ऐसे हैं जो परेशान हो रहे हैं और अपने पास इतना पैसा है नहीं कि हम खरीद के कनेक्शन करवा सकें हम लोग यह चाहते हैं कि गांव में सब को मिले हैं और हम 15 परिवार ऐसे हैं जिन्हें नहीं मिले हैं और परेशान हैं मोहम्मद कमर पद एसडीएम महरौनी का कहना है कि हमारे पास शिकायत आई है हम उस पर पूरी तरह से कार्रवाई करेंगे पहले जांच करवाएंगे अगर यह लोग पात्रता में आते हैं तो कार्रवाई की जाएगी और इन्हें गैस प्राप्त किया जाएगा अभी ऐसे बहुत से लोग रह गए हैं जिनको गैस नहीं मिला है हम लोग पूरा यही प्रयास कर रहे हैं कि जो लोग छूट गए हैं उन्हें सबको गैस मिलेगा टाइम लगेगा पर सबको मिलेगा