उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार का घटना रुकने के नाम नहीं ले रहा है चाहे वो क्राइम हो चाहे, चोरी हो या बलत्कार हो इत्यादि आये दिन ये सब घटना सुनने को मिलता है तो इसी तरह एक और घटना गांजा पकड़ने का मामला जसपुरा थाना के सामने आया है!
वाहन चेकिंग के दौरान 8 किलो गांजे के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तारपूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र का है। जहाँ पर थाना…
Posted by Khabar Lahariya on Thursday, February 6, 2020
यह मामला बता दे आपको, बाँदा जिले के जसपुरा थाना में गांजा पकड़ने का मामला सामने आया है जहाँ पर थाना जसपुरा के भाथा मोड़ पर सुबह 6: 00 बजे वाहन चेकिंग के दौरान गांजा पकड़ा गया है इस मामले में पुलिस कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तिओं को ग्रिफ्तार किया है वही बताया जा रहा है की 8 किलो 413 ग्राम गांजा के साथ उन्हें पकड़ा गया है दो बाइक सवार जसपुरा की ओर आ रहे थे!
भाथा मोड़ पर जैसे ही पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार वो दो व्यक्ति जिन्होने गांजा लिया था उन्हें रोकना चाहा लेकिन नहीं रुके और भागने की फिराक में थे तभी पुलिस ने दौड़ कर पकड़ लिया है ! गांजा तस्कर के पास एक बाइक भी बरामद हुई है । बाइक सवारों में अविनाश तिवारी उर्फ श्याम तिवारी 23 वर्ष पुत्र मुन्नीलाल तिवारी थाना मरका व शिवाकांत तिवारी पुत्र राजेश कुमार पुलिस ने अपराधियों से पूछ ताज की और उसकी जांच भी किया!
सिंहपुर थाना सिंहपुर जनपद सतना 24 वर्ष के विरुद्ध धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर के अपराधियों को जेल भेज दिया है , जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने थाना पुलिस को वाहन चेकिंग करने के साथ अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीओ सदर राघवेंद्र सिंह ने जसपुरा पुलिस द्वारा दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने पर बधाई दी है। सूखा गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत ₹100000 बताई जा रही है। वाहन चेकिंग के दौरान जसपुरा थाना प्रभारी आलोक सिंह अपने पुलिस बल एसआई र्सफुद्दीन खान , कांस्टेबल देवेन्द्र तिवारी के साथ वाहन चेकिंग भाथा मोड़ पर कर रहे थे । तभी बाइक सवार अपने तेज वाहन से निकालने की कोशिश की तभी पुलिस को शक होने पर पीछा करने पर सफलता हासिल हुई सतना मध्य प्रदेश मुकदमा पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही माननीय न्यायालय में भेज दिया गया है.