खबर लहरिया जिला ललितपुर: जॉब कार्ड होने के बावजूद भी क्यों नही मिल रहा मनरेगा में काम?

ललितपुर: जॉब कार्ड होने के बावजूद भी क्यों नही मिल रहा मनरेगा में काम?

ललितपुर जिले के ब्लॉक महरौनी गांव कुम्हैड़ी वार्ड नंबर 10 यहां पर कम से कम 200 परिवार रहते हैं, इनका कहना है कि हम लोगों के पास जॉब कार्ड हैं, फिर भी हमें नरेगा में काम नहीं मिल रहा है l कई साल से काम नहीं मिला है और रोजगार सेवक से सिक्रेटरी से मांगते हैं, तो कोई काम नहीं देते है, हम लोग बहुत ही परेशान हैंl हमारा परिवार नहीं चल रहा है |

वाराणसी: मनरेगा में काम ही नहीं मिलेगा तो कहाँ से चलेगा घर? 

प्राइवेट मजदूरी करते हैं, तो उसमें गुजारा नहीं होता है और कोई बुलाता है, कोई नहीं बोला था, अगर नरेगा में काम मिल जाता तो हम लोग मजदूरी कर के अपने बच्चों को कपड़ा वगैरा ले सकते थे और हम लोगों को कम से कम 10 साल से नरेगा में काम नहीं मिला है |

कंपनी का मैनेजर मनरेगा मज़दूर बन गया, ये है योगी जी के काम का दावा?

एक बार हम लोग बिना बुलाए नरेगा के काम पर पहुंच गए थे, तो रोजगार सेवक ने मना कर दिया था, आपको काम पर नहीं रखा जाएगा कल से तुम लोगों को द्वारा अलग काम दिया जाएगा फिर नहीं दिया था l