खबर लहरिया कोरोना वायरस पन्ना: लॉकडाउन के चलते स्कूल में बुलाकर बच्चों को बांटा जा रहा राशन

पन्ना: लॉकडाउन के चलते स्कूल में बुलाकर बच्चों को बांटा जा रहा राशन

पन्ना: लॉकडाउन के चलते स्कूल में बुलाकर बच्चों को बांटा जा रहा राशन :दिनांक 13/4/20 ब्लॉक अजयगढ़ पन्ना जिले मध्य प्रदेश की खबर माननीय कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार सभी शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला में बच्चों को खाद्यान्न बांटा जा रहा है कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों के लिए 400 ग्राम चावल 3KG गेहूं और कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों को 900 ग्राम चावल और 4 किलो 500 ग्राम गेहूं वितरित किया जा रहा है लेकिन निर्देशानुसार आदेश दिए गए सभी स्कूल के टीचरों को अध्यापकों की जो बच्चे स्कूल में पढ़ रहे थे उन सभी बच्चों के घर घर जाकर बच्चों को पैकेट दिए जाएं लेकिन देखा जा रहा है कि कुछ ग्राम पंचायतों में बच्चे स्कूल आकर ही खाद्यान्न लेकर जा रहे हैं निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा इस बारे में हमने बीआरसी अधिकारी मुहूर्त सिंह जी से बात की है उनका कहना है कि इनके द्वारा भी आदेश दे दिया गया है कि घर घर जाकर ही बच्चों को खाद्यान्न वितरित करें और अब घर घर जाकर ही बच्चों को खाद्यान्न वितरित किया जाएगा और जिन साला में अभी बच्चों को खाद्यान्न वितरित नहीं हुआ है उनमें भी जल्द से जल्द खाद्यान्न वितरित किया जाएगा |यह एक अच्छी पहल है अजयगढ़ बाक़ी के जिलों में भी ये किया जाना चाहिए कम से कम लोग भूक से तो नहीं मरेंगे | यह एक अच्छी बात है कि बच्चों को घर में ही राशन दिया जायेगा | यह लॉक डाउन एक बहुत बड़ी चुनौती है हम सबके सामने जिसका हमे डट कर सामना करना है और सरकार का यह कदम बहुत सराहनीय है