खबर लहरिया कोरोना वायरस अयोध्या: प्रधान अपनी तरफ से दे रहा क्वारंटाइन मजदूरों को मदद

अयोध्या: प्रधान अपनी तरफ से दे रहा क्वारंटाइन मजदूरों को मदद

अयोध्या: प्रधान अपनी तरफ से दे रहा क्वारंटाइन मजदूरों को मदद :जिला अयोध्या ब्लाक तारून ग्राम पंचायत बेलगरा ग्राम पंचायत बेलगरा मे पांच लोगों को क्वारंटाइन किये गये है इन लोगों का कहना है कि हम लोगो 1तारीख से यहाँ पर रहे हैं

अयोध्या प्रधान अपनी तरफ से दे रहा क्वारंटाइन मजदूरों को मदद दे रहे है यही तारून ब्लाक के रहने वाले हैं हम लोग 29,30,मार्च को पंजाब,दिल्ली,कोलकाता,राजस्थान से आये हैं पूंछने पर वहां पर सरकार के दारा सुविधा नहीं मिल रहा था? क्या तो बताये हम आप के पास जितना पैसा था सामान और राशन ले खाये जब पैसा खत्म हो गया औरत हम लोग भूखे रहने लगे तो किसी तरह ट्रक से आये और जैसे घर पहुंचे ही यहाँ से हम लोगों को यहाँ कर दिया गया है यहाँ पर परधान जो अब तक थे रामधारी यादव उन को जिला अधिकारी ने हटा दिया है जो अभी दो महीने हुये हैं कार्यवाहक परधान है राकेश कुमार जो अपनी जेब से सब खर्चा हम लोगों का उठा रहे हैं राकेश कुमार के अनुसार हमे सिर्फ गेहूं और चावल कोटेदार ने दिया इसके बाद सारा खर्चा हमे खुद उठा रहा हू इस लाक डाउन के चलते मेरे पास भी पैसे नहीं है लेखपाल से बोला बोले मिल जायेगा पर अभी तक कोई सुविधा नहीं मिल है परधान जी कहना है कि अधिकारी जांच करने आते हैं आकर चले जाते है ना कुछ पूछते हैं बस फोटो खींच कर चले जाते हैं कई बार शिकायत किया पर ना लेखपाल सुनते हैं और न ही कोई अधिकारी हमे कोई सुविधा नहीं मिल रहा है