खबर लहरिया ताजा खबरें अयोध्या: युवाओं में बढ़ते शराब के सेवन को लेकर नशा मुक्ति रैली निकाली गई

अयोध्या: युवाओं में बढ़ते शराब के सेवन को लेकर नशा मुक्ति रैली निकाली गई

जिला अयोध्या  बीकापुर के जलालपुर चौराहे पर नशा मुक्ति रैली का अभियान चलाया गया कारण है कि

 अयोध्या जिले में थाना कोतवाली बीकापुर के जलालपुर माफी में जनकल्याणकारी समिति के बैनर तले 15 मार्च 2020 को नशा मुक्ति रैली व्  नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन।

जनकल्याणकारी समिति के अध्यक्ष  सवरदीन निषाद रामसहाय निषाद पूर्व प्रधान,  सर्वादीन आदि ने अपने अपने विचारों से लोगों को जागरूक किया जागरूकता हम फैलाएंगे, नशे को जड़ से मिटायेंगे। यह आग नहीं जलने देंगे, नशे को ना पलने देंगे, नशा ऐसी आफत है, सीधी मौत की दावत है। ज्ञान हमें फैलाना है ,नशे को मार भगाना है। आदि स्लोगन लिखे बैनर देखने को मिले आशा राम निषाद एडवोकेट ने 6 सूत्री मांग पत्र पढ़ा जन कल्याणकारी समिति के सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित 6 सूत्री मांग पत्र  क्षेत्राधिकारी बीकापुर को सौंपा।

किशोरों और युवाओं में बढ़ रही शराब के सेवन सहित अन्य मादक पदार्थों का सेवन रोकने के लिए रविवार को कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी में नशा उन्मूलन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मादक पदार्थों का सेवन परिवार समाज और राष्ट्र के लिए घातक है।

सभी लोग संकल्प के साथ खुद और अपने परिवार को सबसे पहले नशा की बुराई से बचाना चाहिए। तथा दूसरों को भी नशा का परित्याग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। गोष्ठी में एसएसआई राजेश कुमार, आशाराम निषाद, दरोगा कुंवर सिंह सहित अन्य लोगों ने भी लोगों को नशे का परित्याग करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान युवाओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित 6 सूत्री मांग पत्र भी पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा।

गोष्ठी में आयोजक सर्वादीन निषाद, मनजीत निषाद, निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष आशाराम निषाद, जानकी निषाद, लालमणि निषाद, संतोष शर्मा, रामसेवक सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
इसमें बहुत लोगो की काफी भीड़ थी और गाँव गाँव के लोग इस रैली में शामिल थे महिलाये भी आई थी पार्टी के लोगों अपनी विचार रखी जनता तक नशा को समाप्त करणा चाहते है