खबर लहरिया कोरोना वायरस पन्ना: बस स्टैंड पर कोरोना जांच की कोई व्यवस्था नहीं

पन्ना: बस स्टैंड पर कोरोना जांच की कोई व्यवस्था नहीं

पन्ना जिले के ब्लॉक अध्यक्ष तहसील में लगातार कोरोना महामारी के बढ़ने की वजह से जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। लेकिन यह सामने आया कि पन्ना बस स्टैंड पर जो बसें आती है, उनकी जांच सही प्रकार से नहीं की जाती। जब स्टैंड पर बैठे लोगों से लोगों से बात की गयी तो उनका कहना था कि जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों का कहना है कि बस स्टैंड के पास एक प्रतीक्षालय है जिसको धर्मशाला भी कहते हैं। यहां पर यात्री बैठे रहते हैं पर वहां न तो सैनिटाइज़ेशन किया जाता है और न ही पानी की व्यवस्था है।

पन्ना जिले के कलेक्टर द्वारा नए निर्देश जारी हुए थे। जिसके अनुसार जिले के सभी बस स्टैंडों पर बस में आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मामीटर से जांच और स्क्रीनिंग की जाएगी। लेकिन पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ में ना ही किसी की स्क्रीनिंग की जाती है और ना ही थर्मामीटर से किसी प्रकार की कोई जांच की जाती है।

इस पूरे मामले को लेकर डॉ. के.पी राजपूत, बी.एम.ओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लॉक अजयगढ़ से फोन पर हुयी बातचीत वह कहते हैं कि अजयगढ़ ब्लॉक में दो जगह स्क्रीनिंग एवं थर्मामीटर से जांच की जाती है। यूपी बॉर्डर में और पन्ना चौकी, रामनगर में।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।