खबर लहरिया कोरोना वायरस ताली-थाली पावरफुल थी या कोरोना वैक्सीन? बोलेंगे बुलवाएंगे हंस के सब कह जायेंगे|

ताली-थाली पावरफुल थी या कोरोना वैक्सीन? बोलेंगे बुलवाएंगे हंस के सब कह जायेंगे|

बोलेंगे बुलवाएंगे हंस के सब कह जाएंगे

बोलेंगे बुलवाएंगे हंस के सब कह जाएंगे शो में फिर से आप सबका बहुत बहुत स्वागत है। दोस्तों फिर से हाजिर हूँ मैं कुछ अटपटी-चटपटी अनकही अनसुनी बातों के साथ और नारीवादी चश्मा लगाकर।

दोस्तों आज का मेरे शो का मुद्दा है कोरोना में जो सबने कोरोना भगाने के लिए अलग अलग तरिके आज़माएँ आपलोगों ने सबने किया होगा। कुछ न कुछ
करते भी कैसे नहीं जब इतने बडे बडे लोग ये सब बता रहे थे कर रहे थे ताली थाली बजाने के लिए।
आज हम यही जानते हैं ताली थाली ज्यादा पावरफुल थी या कोरोना।

लोगों से सवाल

1. करोना भागने के लिए क्या-क्या किया?

2.  पिछले साल जब कोरोना आया था तो कौन सी दवा की घरेलू उपचार?

3. कौन सी पूजा करी थी?

4. अच्छा ताली थाली भी बजाया होगा दिया जालाएं होंंगे?

5. फिर तो आसपास कोरोना नहीं आया होगा पडोस मे किसी को कोरोना नहीं हुआ होगा…

6. पिछले साल का कोरोना ज्यादा खतरनाक था पिछले साल मौत ज्यादा हुई थी या इस साल?

7. क्यों पिछले साल ही करोना को मर जाना चाहिए न कितना पूजा पाठ हुई ताली थाली बजी?

टिप्पणी आज भी लोग अंध्विश्वास में पड़े हैंl कोरोना का कहर जब पिछले साल आया लोगों ने जम कर ताली बजाई घंटों लोग ताली बजाते रहेl हथेलियां लाल कर ली कोईl बात ताली बजाने से करोना जो भाग जाएगा। थाली बजाई लोगों घर के बरर्तन टेढे मेढे कर लिएl गो करोना गो चिल्लाते रहे और तो और पूजापाठ की दिए जलाए लेकिन क्या करोना भागा? ये सब सिर्फ गांव के कम शिक्षित लोगों ने ही नहीं किया बल्कि अच्छअच्छे पढ़े लिखे लोगो ने कियाl फिर भी कोरोना हमारे देश में बैठा रहाl उसने ये दिखा दिया कुछ भी करो तुम्हारी भक्ति में इतनी शक्ति नहीं जो मुझे ताली थाली बजाकर भगा पाओगे।

लास्ट बस इतना ही जिस तरह सबने ताली थाली खूब बजाई एक दूसरे को देखकर उससे तेज मेरी बजनी चाहिए। इसी तरह वैक्सीन भी भागीदारी निभाएं आसपास अफवाह न फैलाएं।

तो दोस्तों कैसा लगा आपको मेरा ये शो अगर आपको मेरा ये शो पसंद आया हो तो लाइक करें कमेंट बाक्स में जाकर कमेंट करें। अगर आपके पास है कोई ऐसा मुद्दा कमेंट करके हमें बताएं। हम अपने शो मे जरूर शामिल करेंगे। चलतीहूँ मैं फिर आऊंगी एक नये मुद्दे के साथ।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।