पन्ना : लोग पटसन के पौधे से निकले रेशों से घरेलू सामान बना रहें हैं। ब्लॉक अजयगढ़, गांव पिपराही में लोग पटसन, जिसे लोकल भाषा में सन भी कहते हैं उससे घर के सामान बनाने का काम कर रहें हैं। इसे महिला व पुरुष दोनों द्वारा मिलकर बनाया जाता है। यह अमूमन बरसात के समय ही बनाये जाते हैं।
ये भी देखें – दुनिया के सबसे महंगे ‘मियाज़ाकि आम’ की खेती कर रहा एमपी का एक जोड़ा
जानकारी के लिए बता दें, पटसन के पौधे को सन के अलावा पाट व पटुआ भी कहतें हैं। इसका तना पतला व बेलन आकार का होता है। बता दें, इसके तने की पत्तियों को अलग करके पानी में गट्ठर बांधकर सड़ने के लिए डाल दिया जाता है। इसके बाद पौधे से रेशे को अलग किया जाता है। इसके रेशे बोरे, दरी, तम्बू, तिरपाल, टाट, रस्सियाँ, कपड़े और कागज बनाने के काम आते हैं।
ये भी देखें – चित्रकूट : कमलगट्टा बना लोगों के भरण-पोषण का ज़रिया
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’