खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी: सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में सुविधा ना होने से मरीजों की हालत खस्ता

वाराणसी: सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में सुविधा ना होने से मरीजों की हालत खस्ता

महिलाओं को बिमारी से दुर रखने के लिए उपलब्ध है पेड लेकिन वही महिला को डिलीवरी के बाद घर का कपड़ा करना पडा है युज। जिला वाराणसी ब्लाक चोलापुर सामुदायिक स्वारथ केन्द्र पर यहा के कुछ डिलिवरी कि महिला जैसे गाँव तारी के प्रतीमा और चौबेपुर के अनुपमा चितई से यह लोगों का कहना है कि कोई तीन दिन से है तो कोई दो दिन से तो कोई छ घटा से लेकिन हम लोगों को नहीं मिला है डिलेबरी के बाद पैड और हम लोग से मागा जाता है कि आप कपडा लाई है तो दिजिये और हम लोग जो घर से लाते है वही इयुज करते हैं यह कपड़ा लेने मे एक जलन सा होता है ।