खबर लहरिया चित्रकूट कूड़ा बीनने के काम से हटकर स्कूल गए चित्रकूट के ये बच्चे

कूड़ा बीनने के काम से हटकर स्कूल गए चित्रकूट के ये बच्चे

चित्रकूट जिले के कस्बा कर्वी के कुबेरगंज के बसोल जाति के लोग रहते हैं। रेलवे पटरी के किनारे 50 साल से लगभग दस परिवार हैं, पर कोई भी पढ़ा-लिखा नहीं है। सभी का कूड़ा बीन कर घर चलता है। कर्वी के संजय करवरिया इन बच्चों को कूडा बीनते रोज देखते थे। उनके मन में आया कैसे इन बच्चों को स्कूल का रास्ता दिखाएं और पढ़ाए। फिर उन्होंने बच्चों से परिवार से धीरे-धीरे दोस्ती बनाई और उन्हें स्कूल तक भेजा। आज उनकी संस्था संकल्प सेवा संस्था 26 बच्चों का दाखिला स्कूल में करा चुकी है।