खबर लहरिया खेती निवाड़ी : फसलें हो रही बर्बाद नहीं मिल रही खाद

निवाड़ी : फसलें हो रही बर्बाद नहीं मिल रही खाद

किसान खाद न मिलने की वजह से महीनों से परेशान हैं। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर सेंटर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। किसान प्रकाश अहिरवार और भुवानी प्रसाद कहते हैं, ‘वैसे तो हम लोग डेढ़ माह से खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी हम लोग 8 दिसंबर से आ रहे हैं खाद के लिए लेकिन नहीं मिल पा रहा है जिससे हम लोग बहुत परेशान हैं। खेती पर निर्भर हैं और वहां खेती बर्बाद हो जायेगी तो हम लोग क्या खायेंगे और कैसे गुज़ारा कर पायेंगे।’

ये भी देखें – बाँदा : बिजली और खाद की मांग, किसानों ने दिया ज्ञापन

किसान सुनील कुशवाहा का कहना है, एक दिन में बहुत किसान आते हैं। खाद किसी को नहीं मिल पाता। सब बैठे-बैठे खाली हाथ घर चले जाते हैं। यहां पर किसानों के पीने के लिए पानी की भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।

इस बारे में हमने पृथ्वीपुर समिति केंद्र सहायक प्रबंधक रामकुमार यादव से बात की। उन्होंने बताया कि ज़िम्मेदार अधिकारी बीड़ी अहिरवार अपनी बेटी की शादी में अवकाश लेकर गए हुए हैं। उनके प्रभारी के रूप में उन्हें ज़िम्मेदारी मिली है। वह कहते हैं कि जितना खाद आता है उतना किसानों को पर्याप्त मात्रा में दिया जाता है। साथ ही पर्ची भी काट कर दी जाती है। किसान गलत आरोप लगा रहे हैं। एक दिन में लगभग दो सौ किसानों को खाद दिया जा रहा है। आज अभी सौ किसानों को खाद दिया जा चुका है। किसानों द्वारा कर्मचारियों के साथ गलत तरीके से व्यवहार किया जाता है। हाँ, पानी की सुविधा नहीं है, वह होनी चाहिए।

ये भी देखें – लाइन में खड़े रहे किसान, ब्लैक में बिक जा रही खाद, किसानों का आरोप

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)