खबर लहरिया जवानी दीवानी आपको एक बार देख बिलकुल आपके जैसी पेंटिंग बना सकते है बाँदा के मनोज कुमार

आपको एक बार देख बिलकुल आपके जैसी पेंटिंग बना सकते है बाँदा के मनोज कुमार

आपको एक बार देख बिलकुल आपके जैसी पेंटिंग बना सकते है बाँदा के मनोज कुमार :जिला बांदा कस्बा नरैनी मोहल्ला राजनगर| यहां के मनोज कुमार एक बहुत ही अच्छे छायाप्रति बनाने वाले आर्टेस्ट पेंटर है तो आइए जानते हैं उनसे की उन्होंने कोरोना जैसी महामारी को लेकर भी कोई पेंटिंग बनाई है क्या मनोज कुमार बताते हैं कि बचपन से ही उनका शौक था कि वह एक आर्टिस्ट बने और उन्होंने कला में अपनी रुचि को छोटे-छोटे चित्रों के जरिए निकालना शुरू किया कोई भी व्यक्ति उनके सामने खड़ा हो जाए तो उनको पूरी तरह से छाप देते हैं जो देखते ही बनती है| ऐसे ही कुछ ब्यंग रुप में उसने कोरोना संबंधित पेंटिंग बनाई है और उसका करना है की वह अपने सपने को पुरा करने की पुरी कोशिश में है अभी तो वह पेंटिंग के लिए अपने ही क्षेत्र में फेमस है और ये कला उसने कहीं पर जा के नहीं बल्कि खुद से सीखी है और शादी विवाह, बोर्ड लेखन और स्कूलों जैसे की पेंटिंग में बुलाया भी जाता है| इस समय तो और भी लॉक डाउन के चलते खाली समय है तो उसने सोचा क्यों न वह कोरोना पर पेंटिंग बनाए और उसके जरिए बताए कि किस तरह ये बीमारी फैल रही है और कौन लोग बचाने में जी जान लगा रहे हैं|