खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा: महिला ने लगाया शादी का झांसा देकर योन शोषण का आरोप

महोबा: महिला ने लगाया शादी का झांसा देकर योन शोषण का आरोप

थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिवम सिंह नाम के व्यक्ति के ऊपर 5 महीने से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है साथ ही महिला ने कहा कि शिवम ने उसके ₹300000 और कुछ कहने भी हड़प लिए हैं इसके लिए महिला न्याय पाने की लिए अधिकारियों और थाने के चक्कर काट रही है पर पुलिस ने अभी तक किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की है महिला ने बताया कि उसकी शादी पहले दूसरी जगह हुई थी पर उसका पति शराबी और जवाहर जारी था जुआरी था जिसके चलते वह अपने दोनों बच्चियों को लेकर कबरई में किराए का मकान लेकर परिवार पाल रहे थे इसी बीच शिवम का आना जाना हो गया शिवम ने महिला के साथ बच्चियों के लिए जिम्मेदारी उठाने का वादा किया था और वह है 5 महीने से लगातार यौन शोषण कर रहा था इसी बीच शिवम ने महिला से कुछ काम के लिए ₹300000 और कुछ जेवर ले गया था। उसने अपने मम्मी पापा से भी बात करवाई थी। वह हमारे घर आते जाते भी थे। शिवम के मम्मी पापा ने हमसे खुद कहा था कि पैसे और जेवर दे दो शिवम का ट्रक खराब हो गया है वह 1 महीने के अंदर तुम्हारा सब कुछ वापस कर देगा और हम तुम्हारी शिवम के साथ शादी भी करा देंगे विश्वास में हमने दे दिया एक महीने बाद जब हमने शिवम से रुपए और जीवन वापस देने को कहा तो वह इधर उधर करने लगा हमने जब भी बात करने की कोशिश की तो शिवम उस बात को टाल कर कोई दूसरी बात करने लगता था हमें शक हुआ तो शिवम के मम्मी पापा को फोन किया उनके मम्मी पापा ने फोन नहीं उठाया और उन्होंने अपना नंबर बदल लिया शिवम से जो हमने शादी करने के लिए कहा तो वह शादी करने से इनकार करने लगा। न्याय पाने लिए हम 9 मार्च से अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। पर पुलिस हमारी कोई मदद नहीं कर रही है डांट कर भगा देती है अब हम बहुत परेशान हैं अपने बच्चों को लेकर कहां जाएं शिवम के चक्कर में हमारे मम्मी पापा भी हमारा साथ नहीं दे रहे हैं इसलिए हम चाहते हैं कि पुलिस कानूनी कार्यवाही कर हमें न्याय दिलाएं। इस पूरे मामले को लेकर जब हमने कबरई थाने में बात की तो दरोगा ने कुछ भी बात करने से इंकार कर दिया उन्होंने अपनी बात में कहा कि ऐसे हम कहने पर किसी से मुकदमा नहीं लिखते हैं जांच के बाद ही किसी तरह की कोई कानूनी कार्यवाही की जाएगी पर क्या कार्यवाही की जाएगी कैसी कार्रवाई की जाएगी जांच में क्या पाया गया है इन सारे सवालों के उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया