खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा: गर्मी शुरू होते ही हुई पानी की किल्लत

महोबा: गर्मी शुरू होते ही हुई पानी की किल्लत

बुंदेलखंड के जिला महोबा: गर्मी शुरू होते ही हुई पानी की किल्लत :महोबा जिला के गांव मुढारी ब्लाक जैतपुर तहसील कुलपहाड़ कोतवाली कुलपहाड़ जहां के रहने वाले लोगों ने बताया है हमारे गांव के लगभग 15 सोलह हजार की आबादी है जिससे हम लोग पानी के लिए तरह-तरह की मार खाते हैं गांव में चार चार दिन पाइप लाइन लाइन का पानी नहीं आता है जिससे हम लोग अब परेशान हो चुके हैं एक ही साल की यही साल की समस्या नहीं है यह हर साल गर्मी शुरू  होते ही पानी की समस्या होती है ज्यादातर गर्मी में ही होती है क्योंकि पहाड़ी इलाका ही है इस साल बारिश तो अच्छी हुई है और कुछ तालाब हैंडपंप में पानी भी है पूरी तरह से ठप नहीं हुए हैं बात यह है कि गांव के अंदर जो भी हैंडपंप और कुआं हैं उनका पानी बिल्कुल खारा है जिससे हम लोग अपने सुविधाओं के लिए पाइपलाइन का पानी मंगवाते थे अब वह पाइप लाइन का भी पानी ना आने के कारण टैंकरों में ₹500 का खुद का पानी भरवा ते हैं अपने घर पर कुछ लोग यह भी कहते हैं कि हम लोग अपने ट्रैक्टरों से पानी लाते हैं ग्राम में भर के काफी लोगों का यह भी आरोप है कि हम लोगों के काम छोड़कर मोटरसाइकिल ओ में डब्बा टांग के या साइक्लो में पानी लाते हैं इससे भारी परेशानी होता पवन जी जल संस्थान कुलपहाड़ का कहना है। जल निगम की जिम्मेदारी है पानी कि जितना जल निगम हुआ पानी देखना है उतना ही हम आते हैं पर एक बात यह भी है कि अगर जल निगम ईद में डाली है पानी मुढारी गांव में फंसाने के लिए तो बिल भी वसूलने की जिम्मेदारी है दिल क्यों जल संस्थान लेता है