खबर लहरिया जिला महोबा: बिल न भरने की वजह से लोगों के काटे गए कनेक्शन

महोबा: बिल न भरने की वजह से लोगों के काटे गए कनेक्शन

जिला महोबा तहसील कोतवाली महोबा के राठ रोड पर शहरी काशीराम कॉलोनी में रह रहे लोग बिजली न होने की वजह से परेशान हैं।

यहां के लोगों का आरोप है 21 जून 2021 को बिजली विभाग के लोगों द्वारा 164 कॉलोनी के कनेक्शन धारकों का कनेक्शन काट दिया गया है। लोगों का कहना है कि अगर ज़्यादा बिल भरना ही होता तो वह काशीराम कॉलोनी में क्यों रहते।

इस कॉलोनी में रहने वाले किसी का एक लाख रुपये,75002 तो किसी का 80000 का बिल आया है। दो साल से उन्हें कोई मज़दूरी का काम भी नहीं मिला है। ऐसे में भारी भरकम बिल भरना उनके लिए बेहद मुश्किल है। बिजली के बिना गर्मी में लोग बेहाल है।

बिजली विभाग के एसडीओ अनूप से फोन पर हुई बातचीत उन्होंने बताया कि जिस का बिल बकाया था उन्हीं के कनेक्शन काटे गए हैं। कई बार लोग अपना बकाया बिल नहीं भरते। इसी वजह से कनेक्शन काटे जा रहे हैं। कुछ लोग आए हुए हैं जो बिल भरकर गए हैं। उनका कहना है कि सभी को बिल भरना ही होगा। किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।