खबर लहरिया Blog महोबा : किसान सेवा सहकारी समिति में सचिव द्वारा खाद की कालाबाज़ारी, गिरफ़्तार

महोबा : किसान सेवा सहकारी समिति में सचिव द्वारा खाद की कालाबाज़ारी, गिरफ़्तार

लोग सोसाइटी जाते थे लेकिन उनको सचिव मिलते ही नहीं थे और अगर कभी मिल जाते थे तो कहते थे कि खाद नहीं हैं। लोगों की मानें तो सचिव पिछले कई दिनों से रात में खाद ब्लैक कर रहे थे जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

किसान सेवा सहकारी समिति में लोगों ने स्कोर सोसाइटी के सचिव द्वारा कालाबाज़ारी का आरोप लगाया गया है। मामला 18 अक्टूबर2021 का है, जब लोगों ने सोसाइटी के सचिव प्रेम को समिति में रात्रि 8 बजे कालाबाजारी करते देख लिया, जिसके बाद गाँव के लोगोंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सचिव सहित दो लोगों को हिरासत में लिया।

ये भी देखें- सड़को में ब्रेकर न होने से महीने भर में हुई तीन घटनाएं

रात में सोसाइटी को खोले जाने के लिए है मनाही-

गाँव अकौना के रहने वाले एक युवक ने हमें बताया कि रात में करीब 8:30 बजे युवक ने लोडर में सचिव को खाद भरते देखा, जिसकेबाद युवक सोसाइटी के अंदर गया और सचिव से इस बारे में जानकारी लेनी चाही। युवक की मानें तो सचिव किसी भी प्रकार कीजानकारी देने में आनाकानी कर रहा था। बता दें कि नियमानुसार रात में सोसाइटी का खोला जाना मना है। और सचिव दिन में ग्रामीणोंको खाद देने से इंकार करता है।

सचिव का कहना था कि वो तो सिर्फ थोड़ी सी खाद लेकर घर लौट रहा था, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस को फ़ोन करघटना के बारे में सूचना दी। गाँव के लोगों ने महोबा के जिला मजिस्ट्रेट को भी तुरंत फोन लगाया और डीएम ने जनता की बात सुनकरतत्काल प्रशासन से सुनवाई करने को कहा।

गाँव के लोगों ने हमें यह भी बताया कि पिछले एक महीने में इस सोसाइटी को सिर्फ एक ही बार खोला गया है, वरना यहाँ ताला ही पड़ारहता है। ऐसे में ग्रामीणों को लगता था की शायद सोसाइटी में सच में खाद नहीं है लेकिन ऐसा नहीं था।

लोगों को मांगने पर भी नहीं मिलती थी खाद-

इसी गाँव के रहने वाले हेमंत का कहना है कि वो लोग सोसाइटी जाते थे लेकिन उनको सचिव मिलते ही नहीं थे और अगर कभी मिल भीजाते थे तो वो कहते थे कि खाद नहीं हैं। लोगों की मानें तो सचिव पिछले कई दिनों से रात में खाद ब्लैक कर रहे थे जिससे ग्रामीणों मेंकाफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि इस गाँव की ज़्यादातर आबादी किसानी का काम करती है और उन्हें आए दिन खाद की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन मांगने पर भी इन्हें खाद नहीं दी जाती,वहीं दूसरी तरफ सचिव ही खाद की कालाबाज़ारी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने न्याय पाने के लिए 19 अक्टूबर 2021 को अजनर थाने में भी एप्लीकेशन दर्ज कराई है। ये लोग चाहते हैं कि सचिव कोकड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए और इन लोगों को उनके हक़ की खाद लौटाई जानी चाहिए।

ये भी देखें- बाँदा : टूटी पाइपलाइन से हो रही पानी की बर्बादी, राहगीरों को खतरा

प्रधान को भी नहीं थी जानकारी-

अकौना ग्राम प्रधान का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई भी जनाकारी नहीं थी लेकिन 18 अक्टूबर को जब गाँव में शोर हुआ तब उन्हें सचिव द्वारा कालाबाज़ारी की बात पता चली। उन्होंने बताया कि जब वो मौके पर पहुंचे तो लोडर में से खाद की बोरियां बरामद की गईं।सचिव से पूछे जाने पर सचिव ने कहा कि बारिश होने के कारण वो खाद पानी से बचाकर अपने घर ले जा रहा था। प्रधान का कहना हैकि वो भी गाँव के किसानों की मांगें पूरी करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।

अजनर थाने के थाना अध्यक्ष लाखन सिंह का कहना है कि इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और सचिव के साथ-साथ छपरा से दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। और जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

सहकारिता के एआरओ आरपी गुप्ता का कहना है कि उन्होंने मौके पर पहुँच कर सचिव समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं। फ़िलहाल जांच जारी है और उसी के हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।

इस खबर की रिपोर्टिंग श्यामकली द्वारा की गयी है। 

ये भी देखें- धोखाधड़ी: ब्लड बैंक का कर्मचारी बताकर पीड़ित से ठगा 6 हजार

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)