खबर लहरिया ताजा खबरें लोग बोले- बाबा साहब का क्या-क्या मिटाओगे?

लोग बोले- बाबा साहब का क्या-क्या मिटाओगे?

जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर तहसील कुलपहाड़ थाना अजनर गांव टिकरिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पिलर पर तस्वीर बनी थी। विद्यालय के अध्यापकों ने बताया कि वह 14 अगस्त को तकरीबन 2 बजे तक स्कूल में थे। उस समय तक बाबा साहब की तस्वीर या पेंटिंग पर कोई खरौंच नहीं थी। जब वह 15 अगस्त को स्कूल में झंडा फहराने आये तो उन्होंने देखा कि किसी ने बाबा साहब की तस्वीर को पूरी तरह से खरोंचा हुआ था। जिससे देखकर वह निराश हो गए।

वह बताते हैं कि फोटो पर मिट्टी पोत दी गयी थी ताकि बाबा साहब का चेहरा न दिखे। वह आगे कहते हैं कि उन्होंने गांव के प्रधान और पेंटर को बुलवाकर बाबा साहब की फोटो पेंट से फिर से बनवा दी है। वह विभाग को भी इस घटना की जानकारी देंगे।

घटना के बाद गांव के काफ़ी लोग एकत्र होकर काफी तरह से अलग-अलग चर्चाएं करने लगे। यह कहा गया कि बाबा साहब की फोटो को यहां पर अपमानित किया गया है। वह चाहते हैं जिसने भी ऐसा किया है उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

भीम आर्मी के लोगों ने भी अजनर थाने में जाकर मामले को लेकर लिखित दरख्वास की और कार्यवाही करने की मांग की।

गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने बताया है कि वह भीम स्कूल गए थे। बाबा साहब की फोटो पर मिट्टी लगे देखकर उन्हें भी दुःख हुआ। वह कहते हैं कि उन्हें लगता है कि यह सब चुनावी रंजिश में किया गया है।

अजनर थाने के दरोगा राम प्रताप यादव ने बताया है कि वह मामले को लेकर जांच कर रहे हैं और जांच के बाद वह कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे। इससे यह सवाल आता है कि जिसने भी यह कार्य किया है, उसकी इसके पीछे की क्या मानसिकता है?

ये भी देखें: 

चांदनी उकेरती है बाबा साहब जैसा चांद

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)